प्री बोर्ड exam 2025 : प्रैक्टिस / मॉडल पेपर कक्षा 12 हिंदी I 2024 की मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न - उत्तर सहित

 प्री बोर्ड exam  2025 : प्रैक्टिस / मॉडल पेपर कक्षा 12 हिंदी I

2024 की मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ  प्रश्न - उत्तर सहित  

PRE BOARD EXAM 20225


mp board की कक्षा दसवीं व् बारहवीं की परीक्षाएं आगामी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होने जा रही हैं इसके पूर्व कक्षा दसवीं व् बारहवीं के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है I

प्री बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों की सहायता हेतु कक्षा 12 के हिंदी विषय के प्रैक्टिस पेपर / मॉडल पेपर को विषय विशेषज्ञों की सहायता से तैयार कराकर प्रस्तुत किया जा रहा है .

प्री बोर्ड परीक्षा 2025 एवं आगामी वार्षिक परीक्षा 2025 हेतु यह प्रैक्टिस / मॉडल पेपर प्रश्न महत्वपूर्ण है विद्यार्थी लिखकर इसकी प्रैक्टिस अवश्य करें

हायर सेकेंडरी प्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025

प्रैक्टिस पेपर / मॉडल पेपर

कक्षा 12 हिंदी  

निर्देश

1. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है

2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित है

3. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2-2 अंक निर्धारित हैं प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 30 

शब्दों में लिखिए

4. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3-3 अंक निर्धारित है प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75 

शब्दों में लिखिए

5.प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4-4 अंक निर्धारित है प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 

शब्दों में लिखिए  

1. निम्नलिखित वाक्यों के लिए सही विकल्प का चयन कर लिखिए

I. मुझे भी किताब चाहिए वाक्य में निपात शब्द है

अ. चाहिए

ब. भी

स . किताब

द. मुझे

ii. खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य है

अ कामायनी

ब प्रियप्रवास

स साकेत

द रामचरितमानस

iii . "बाणभट्ट की आत्मकथा" उपन्यास के लेखक हैं

अ हजारी प्रसाद द्विवेदी

ब महावीर प्रसाद द्विवेदी

स यशपाल

द प्रेमचंद

iV . वह शब्द जो क्षेत्र विशेष में बोले जाते हैं, कहलाते हैं

अ देशज

ब तकनीकी

स क्षेत्रीय

द योगिक 

V . संवाददाता के बीच काम का विभाजन कहलाता है

अ लाइव

ब बीट

स रिपोर्टिंग

द बाईट

Vi . सगुण भक्ति धारा को कितने भागों में बांटा गया है

अ चार

ब छः

स दो

द तीन

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द का चयन कर कीजिए

i . मुक्तिबोध उपन्यास के रचनाकार---------------------- हैं ( मुक्तिबोध / जैनेंद्र कुमार/ प्रेमचंद)

ii . रघुवीर सहाय की कविता कमरे में बंद अपाहिज उनके--------------- काव्य संग्रह की रचना है

( सीढ़ियों पर धूप में/ लोग भूल गए/ आत्महत्या के विरुद्ध )

iii. जहां उपमेय को अपमान से श्रेष्ठ बताया जाए वहां ----------------अलंकार होता है

( संदेह / भ्रांतिमान / व्यतिरेक)

iv जिस वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय होता है उसे कहा जाता है

( सरल वाक्य/ मिश्रित वाक्य/ संयुक्त वाक्य)

v. कवि जगजीवन का लिए ---------------फिरता है ( प्यार / उदगार / भार )

vi ------------------रीतिकाल के वीर रस के कवि हुए हैं ( बिहारी / भूषण/ मतिराम ) 

3 . सत्य/ असत्य का चयन कर लिखिए

i शेर के बच्चे का असली नाम लुट्टन पहलवान था

ii शब्द शक्ति पांच प्रकार की होती है

iii भक्तिन धर्मवीर भारती की रचना है

iv करुण रस का स्थाई भाव रति है

v परचेसिंग पावर का अर्थ क्रय शक्ति होता है

vi राष्ट्रभाषा के लिए संपर्क भाषा शब्द का भी प्रयोग किया जाता है

4. सही जोड़ी बनाकर लिखिए

क ख

i हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग अ जयशंकर प्रसाद

ii छायावाद के प्रवर्तक ब भक्ति काल

iii मस्ती का संदेश स 16 मात्राएँ

iv चौपाई छंद द हरिवंश राय बच्चन

v चित्रकार इ अखबार की अपनी आवाज

vi संपादकीय पृष्ठ ई तत्सम

vii संस्कृत के मूल शब्द फ चितेरा

ग देशज

5 . एक वाक्य में उत्तर लिखिए

i सिंधु सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन सा था ?

ii सोरठा छंद मात्राओं की दृष्टि से किस छंद का उल्टा होता है ?

iii बाल बाल बचना मुहावरे का क्या अर्थ है ?

iv चन्द्र गुप्त किसकी नाट्य रचना है

v शब्द गुण कितने प्रकार के होते हैं

vi सूरज का सातवां घोड़ा किसकी रचना है

vii शांत रस के स्थाई भाव का नाम लिखिए

6 कहानी और उपन्यास में कोई दो अंतर लिखिए

अथवा

आत्मकथा और जीवनी में कोई दो अंतर लिखिए

7 वानरों की व्याकुलता के दो कारण लिखिए

अथवा

सूर्योदय से पूर्व आकाश में क्या - क्या परिवर्तन होते हैं ? उषा कविता के आधार पर लिखिए I

8 महादेवी वर्मा ने स्वयं व् भक्तिन के मध्य किस प्रकार के संबंधों को नकारा है ?

अथवा

ढोलक की आवाज का पूरे गांव पर क्या असर होता था ?

9 . लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों माना है

अथवा

राजा के द्वारा कुश्ती की आज्ञा मिलते ही दर्शक क्या करने लगे ?

10 करुण रस की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए

अथवा

विरोधाभास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए

11 सोरठा छन्द की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए

अथवा

अविधा शब्द शक्ति की परिभाषा लिखिए

12 मुहावरे और लोकोक्ति में कोई दो अंतर लिखिए

अथवा

छोटा मेरा खेत कविता के संदर्भ में अंधड़ और बीज क्या है ?

13 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए

i ईश्वर की अनेकों नाम है

ii मुझे केवल मात्र 20 रुपए दीजिए

अथवा

निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित कीजिए

i शिरीष के वृक्ष बड़े और छायादार होते हैं ( प्रश्नवाचक वाक्य)

ii 15 वर्ष बीत गए ( आश्चर्य सूचक / विस्मय सूचक वाक्य)

14 दिन जल्दी जल्दी ढलता है की आवृत्ति से कविता की किस विशेषता का पता चलता है ? प्रस्तुत रचना में कौन सा अलंकार है ?और क्यों ?

अथवा

मोहनजोदड़ो के घरों की क्या विशेषताएं थी ?

15 तकनीकी शब्द का अर्थ बताते हुए दो तकनीकी शब्द लिखिए

अथवा

राष्ट्रभाषा की दो विशेषताएं लिखिए

16 तुलसीदास अथवा हरिवंश राय बच्चन का काव्य गत परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर दीजिए

i . दो रचनाएं ii भाव पक्ष- कला पक्ष iii . साहित्य में स्थान

17 फणीश्वर नाथ रेणु अथवा धर्मवीर भारती का साहित्यिक परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर दीजिए

i . दो रचनाएं ii भाषा शैली iii साहित्य में स्थान

18. उपसर्ग एवं प्रत्यय में कोई तीन अंतर लिखिए

अथवा

भाव विस्तार कीजिए जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से महान है

19 . निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

घोर अंधकार हो, चल रही बयार हो,

आज द्वार-द्वार पर यह दीया बुझे नहीं ।

यह निशीथ का (दीया) ला रहा विहान है।

  शक्ति का दिया हुआ, शक्ति को दिया हुआ

   भक्ति से दिया हुआ, यह स्वतंत्रता- दीया

रुक रही न नाव हो, जोर का बहाव हो,

आज गंग- धार पर यह दीया बुझे नहीं ।

यह स्वदेश का दीया प्राण के समान है ।

प्रश्न : (क) पद्यांश का शीर्षक लिखिए।

(ख) पद्यांश का सार लिखिए।

(ग) स्वतंत्रता को कवि ने दीपक क्यों कहा है ?

अथवा  

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए

राष्ट्रीय भावना में शोर्यभाव का अपना विशिष्ट सथान है। राष्ट्र गौरव का बखान और उसकी रक्षा का प्रबल भाव जिस कविता में व्यक्त होता है, उस वीर भाव को शोर्य के अन्तर्गत गिना जाता है। शोर्य का भाव आत्मगौरव से परिपूर्ण होता है। हिन्दी कविता के सुदीर्घ इतिहास में इस भाव की प्रतिष्ठा प्रायः सभी युगों में होती रही है। आदिकाल से आधुनिक युग तक किसी न किसी रूप में शौर्य और देशप्रेम का भाव जाग्रत रहा है।

प्रश्न: (i) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

(ii) शौर्य भाव क्या है?

(iii) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।

20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए

कविता एक उड़ान है चिड़िया के बहाने

कविता की उड़ान भला चिड़िया क्या जाने

बाहर भीतर

इस घर, उस घर

कविता के पंख लगा उड़ने के माने

चिड़िया क्या जाने?

अथवा 

धूत कहौ, अवधूत कहौ, रजपूतु कहौ, जोलहा कहौ कोऊ।

काह की बेटी सों बेटा न बयाहब, काहकि जाति बिगार न सोऊ।

तुलसी सरनाम गुलामु है राम को, जाको रूचै सो कहै कछु ओऊ।

माँगी के खैबो, मसीत को सोइबो, लैबोको एक न दैबको दोऊ।' 

21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए

रात्रि की विभीषिका को सिर्फ पहलवान की ढोलक ही ललकारकर चुनौती देती रहती थी। पहलवान संध्या से सुबह तक, चाहे जिस खयाल से ढोलक बजाता हो, किंतु गाँव के अद्र्धमृत, औषधि-उपचार-पथ्य-विहीन प्राणियों में वह संजीवनी शक्ति ही भरती थी। बूढ़े-बच्चे-जवानों की शक्तिहीन आँखों के आगे दंगल का दृश्य नाचने लगता था। स्पंदन-शक्तिशून्य स्नायुओं में भी बिजली दौड़ जाती थी। अवश्य ही ढोलक की आवाज में न तो बुखार हटाने का कोई गुण था और न महामारी की सर्वनाश शक्ति को रोकने की शक्ति ही, पर इसमें संदेह नहीं कि मरते हुए प्राणियों को आँख मूंदते समय कोई तकलीफ़ नहीं होती थी, मृत्यु से वे डरते नहीं थे। 

                                अथवा 

बाजार में एक जादू है। वह जादू आँख की राह काम करता है। वह रूप का जादू है जैसे चुंबक का जादू लोहे पर ही चलता है, वैसे ही इस जादू की भी मर्यादा है। जेब भरी हो, और मन खाली हो, ऐसी हालत में जादू का असर खूब होता है। जेब खाली पर मन भरा न हो, तो भी जादू चल जाएगा। मन खाली है तो बाजार की अनेकानेक चीज़ों का निमन्त्रण उस तक पहुँच जाएगा। कहीं उस वक्त जेब भरी हो,तब तो फिर वह मन किसकी मानने वाला हैं।

22 ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र लिखिए

अथवा

वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने हेतु अपने पिता को पत्र लिखिए

23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए

i . इंटरनेट का जीवन में उपयोग

ii राष्ट्रीय एकता और अखंडता

iii खेलों का जीवन में महत्व

iv पर्यावरण प्रदूष्ण की रोकथाम में आपका योगदान

v . विद्यार्थी जीवन और अनुशासन 

------------------------------------------------------------------------------------

आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ