PRE BOARD EXAM : कक्षा 12 भौतिकशास्त्र प्रैक्टिस / मॉडल पेपर
MP BOARD की कक्षा 10 वी व् 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होगी . इसके पूर्व अपनी तैयारी को जांचने हेतु pre बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से शुरू हो रही है .
कक्षा 10 वीं व् 12 वी के स्टूडेंट्स के लिए प्री बोर्ड परीक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का अंतिम अवसर प्राप्त होगा .
इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं से विज्ञान संकाय से स्टूडेंट्स को भौतिक शास्त्र विषय का प्रैक्टिस पेपर / मॉडल पेपर दिया जा रहा है इसका अभ्यास न केवल प्री बोर्ड परीक्षा वरन वार्षिक परीक्षा के लिए भी उपयोगी होगा I
प्री बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 भौतिक शास्त्र हेतु प्रैक्टिस प्रश्न पत्र प्रारूप
प्री बोर्ड परीक्षा प्रैक्टिस प्रश्न पत्र भौतिक शास्त्र Physics
विषय:
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i.विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की है
(A) लारेन्ज (B) फेराडे (C) एम्पियर (D)ओर्स्टेड
II. एक प्रकाश स्रोत से प्रकाश निम्न रूप में निकलता है -
(a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) फोटोन (d) अल्फा कण
III. पृथ्वी का विभव माना जाता है -
A. शून्य B. धनात्मक C. ऋणात्मक D. उपर्युक्त तीनों
iv. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है —
(अ) कोलकाता (ब) मुंबई (स) नई दिली (द) बेंगलोर
v. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा --
(a) आधा (b) दुगुना (c) एक चौथाई (d) चार गुना
vi. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होता है -
(A) h/π (B) h/2π (C) hπ (D) 2hπ
“अ” | “ब” |
विद्युत क्षेत्र E | मध्य मंडल |
ओम का नियम | कांच में अधिकतम चाल |
व्हीटस्टोन सेतु | V = w/qo |
विभव् | -F/q |
लाल रंग का प्रकाश | जटिल विधुत परिपथ |
पराबैंगनी किरणें | विभवान्तर व् धारा में सम्बन्ध |
अथवा
i. अनंत पर बने ii. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने
अ. यदि दोनों स्लिटों के बीच की दूरी बढ़ा दी जाए
ब. स्रोत को स्लिटों की ओर सरकाया जाए
स. पर्दे को स्लिटों से दूर हटाया जाए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
1. हिंदी कक्षा 12 प्री बोर्ड प्रैक्टिस पेपर
2. देखें कहीं आप अंडर वेट या ओवर वेट ( मोटापे के शिकार ) तो नहीं हैं : आसान कैल्कुलेटर से जाने
आपकी तैआरी हेतु उपयोगी कुछ वेबसाईट / यूट्यूब चैनल
1. https://www.mpboardstudy.com
2. https://vocationaleducation.in/
9 Se 12 लिंक - 9 Se 12 - YouTube
4 . GK FOR ALL लिंक - https://www.youtube.com/@gkforall11
5. Vimarsh MP SED लिंक - https://www.youtube.com/channel/UCH8sGzniUf8IbTJvqyYUWuQ
6. mp board study help - https://www.youtube.com/channel/UCm9Kn12zBam2404BYrEx6iw
0 टिप्पणियाँ