सुपर 100 : कक्षा 10 वीं उतीर्ण स्टूडेंट्स को भोपाल और इंदौर में निःशुल्क रहकर पढने व् JEE व् NEET की तैयारी का अवसर I अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें I स्कूल शिक्षा विभाग का अभिनव प्रयास
क्या है सुपर 100 ( सुपर हंड्रेड ) योजना -
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के लिए सुपर 100 ( सुपर हंड्रेड ) नाम से एक अभिनव योजना विगत एक दशक से अधिक समय से संचालित की जा रही है योजना अंतर्गत प्रदेश के कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण 100 से अधिक विद्यार्थियों ( छात्र / छात्रावों ) हेतु कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षावों की निःशुल्क तैयारी हेतु प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रतिष्ठित शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल एवं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन हेतु प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त अंकों के आधार पर हास्टल ( बॉयज व् गर्ल्स के लिए पृथक - पृथक ) में निःशुल्क रहकर अध्ययन व् तैयारी का अवसर दिया जाता है .
क्या है सुपर 100 ( सुपर हंड्रेड ) योजना में प्रवेश हेतु पात्रता -
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण कोई भी student राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इन विद्यालयों में प्रवेश ले सकता है.
0 टिप्पणियाँ