सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2024
मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा विभाग भारत सरकार नई दिल्ली प्राइवेट एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के माध्यम से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है
क्या है सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप ?
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2024- 25 में नियमित रूप से किसी शासकीय / शासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में लेने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप जाती है . इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत 20,000 प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक के लिए दी जाती है. छात्रवृत्ति योजना के लिए मध्य प्रदेश के लिए 4299 विद्यार्थियों का कोटा निर्धारित है. स्कॉलरशिप में भी 50% छात्रवृत्तिया छात्रावों के लिए एवं 50% छात्रवृत्ति छात्रों के लिए निर्धारित की गई है. विषय वार 3:3:1 की अनुपात में ज्ञान कला एवं वाणिज्य संख्या के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी
मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की पात्रता हेतु न्यूनतम शर्तें
- *वर्ष 2023-24 में कक्षा बारहवीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हो
- ( mpboard कक्षा 12 वीं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त की पात्रता सूची में अपना नाम देखें )
- *वर्ष 2024-25 में नियमित रूप से किसी शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त
- महाविद्यालय / विश्वविद्यालय की स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो
- *परिवार की कुल आय 8 लाख रुपए से कम हो
- * स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए 10,000 रुपए वार्षिक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश
- के लिए 20,000 वार्षिक की पात्रता होती है
- * इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी स्कॉलरशिप मिलती है
- कैसे करें आवेदन -
विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्वयं आवेदन कर सकते हैं I आवेदन के पूर्व विद्यार्थी के पास स्वयं का राष्ट्रीयकृत बैंक खाता एवं इस खाते को आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ( https://scholarships.gov.in/ ) पर दिए गए निर्देशों को ठीक प्रकार से पढ़कर आवेदन सबमिट करना होगा एवं इसका प्रिंटआउट निकालकर जिस भी महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं वहां जाकर इस 31 अगस्त 2024 के पूर्व जमा करना होगा.
यदि आप कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए वीडियों आधारित सपोर्ट चाहते है तो निम्नलिखित यूटयूब चैनल व् वेबसाईट आपके लिए उपयोगी हो सकतें हैं -
यूटयूब चैनल
1. 9 Se 12 लिंक - 9 Se 12 - YouTube
2. GK FOR ALL लिंक - https://www.youtube.com/@gkforall11
3. Vimarsh MP SED लिंक - https://www.youtube.com/channel/UCH8sGzniUf8IbTJvqyYUWuQ
वेबसाईट
2. www.mpcongressnews .com ( Education World)
5. https://www.vimarsh.mp.gov.in/
0 टिप्पणियाँ