NATA 2024
पाँच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल शिक्षा बोर्डों द्वारा कक्षा 10 वीं व् 12 वीं का वर्ष 2024 का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है . रिजल्ट्स के बाद कक्षा 10 वीं के स्टूडेंट्स को आगे के पाठ्यक्रम या कैरियर को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं है क्योंकि वे आसानी से कक्षा 11 वीं में प्रवेश ले लेंगे किन्तु कक्षा 12 वी उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के लिए आगे के कोर्स व् कैरियर को लेकर बेहद सजग रहना पड़ता है . ताकि सही कोर्स व् कैरियर का चयन किया जा सके . तो चलिए इस पोस्ट में आप सभी को अवगत करा रहा हूँ एक नए कोर्स के बारे में जिसका नाम है बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture)
WHAT IS ARCHITECTURE ? आर्किटेक्चर या वास्तुकला क्या है ?
आप सभी ने शहरो में बनने वाले बड़े - बड़े भवनों , बहुमंजिला इमारतों , घुमावदारपुलों, विशाल केम्पस वाले शैक्षणिक संस्थाओं , सरकारी कार्यालयों , विशाल होटलों आदि को अवश्य देखा होगा . इनकी विशेष डिजाइन आपको निश्चित तौर पर आकर्षक लगी होगी . प्राचीन समय के किलों, भवनों, मंदिरों आदि का डिजाइन भी आपको आकर्षित करता होगा .
क्या आपने सोचा है इसे कौन बनाता होगा . स्वाभाविक रूप से इसका जबाब आपको कारीगर या भवन बनाने वाले लगा होगा . प्राचीन समय में निश्चित तौर पर यह जबाब हो सकता है किन्तु आधुनिक समय में हर एक कार्य को किसी न किसी उस कार्य विशेष में दक्ष व्यक्ति / व्यक्तिओं द्वारा किया जाता है .
वर्तमान में निर्माण कार्य में कारीगर / मजदूर से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य वास्तुकला विशेषज्ञ Architectect का हो गया है क्योकि उसी के द्वारा इन सुंदर दिखने वाले भवनों का बाह्य / आंतरिक डिजाइन तैयार किया जाने लगा है . अब जबकि छोटे शहरों यहाँ तक कि गावों में भी लोग अपने भवन नक़्शे के आधार पर बनवाने लगे हैं ऐसे में इस क्षेत्र में कुशल / दक्ष लोगों की कमी की पूर्ति के लिए वास्तुकला विशेषज्ञ या Architectect की मांग निरंतर बढती जा रही है . इसी कमी को पूरा करने के लिए बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture). मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MASTER of Architecture) जैसे पाठ्यक्रमों को विकसित किया गया है इन कोर्सेस को करने के बाद विश्वभर में जॉब प्राप्त की जा सकती है .
तो चलिए जाने वास्तुकला विशेषज्ञ Architectect कैसे बनें ?
एक अच्छा वास्तुकला विशेषज्ञ या Architectect बनने के लिए हमे भारत सरकार द्वारा स्थापित किसी राष्ट्रीय स्तर के वास्तुकला संस्थान में प्रवेश लेना होगा .न्यू डेल्ही , भोपाल , विजयवाड़ा में SCHOOL OF PLANNING AND ARCHITECT (SPA) जैसे बड़े संस्थान हैं जिनमे प्रवेश लेकर इस क्षेत्र के विशेषज्ञ बना जा सकता है. इसके अतिरिक्त भी देश में इस क्षेत्र में और भी बड़े - बड़े संस्थान हैं .
NATA 2024 क्या है ?
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए 2006 से COA द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) आयोजित किया जा रहा है।
परिषद ने सीओए (वास्तुशिल्प शिक्षा के न्यूनतम मानक) विनियम, 1983 निर्धारित किए हैं और वर्ष 2020 में परिषद ने अनुभागों के संदर्भ में केंद्र सरकार की मंजूरी के साथ वास्तुकला परिषद (वास्तुशिल्प शिक्षा के न्यूनतम मानक) विनियम, 2020 निर्धारित किए हैं। आर्किटेक्ट्स अधिनियम, 1972 के 21 और 45।
ये विनियम निर्धारित करते हैं कि उम्मीदवार को आर्किटेक्चर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एनटीए (यानी, जेईई) या परिषद द्वारा आयोजित एनएटीए द्वारा आयोजित आर्किटेक्चर में एप्टीट्यूड टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा।
वास्तविक प्रवेश केवल संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों आदि संस्थानों के संबंधित सक्षम प्राधिकारियों द्वारा वैध NATA स्कोर और सीओए और संबंधित प्राधिकारियों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के आधार पर किए जाएंगे। किसी भी अन्य प्रवेश परीक्षा के विपरीत, NATA एक योग्यता परीक्षा है जो विभिन्न परीक्षण प्रारूपों के माध्यम से उम्मीदवार की क्षमता का आकलन करती है।
NATA संज्ञानात्मक कौशल, दृश्य धारणा और सौंदर्य संवेदनशीलता परीक्षणों, तार्किक तर्क के मूल्यांकन के माध्यम से अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्र, यानी वास्तुकला के लिए आवेदक की योग्यता को मापता है।
और आलोचनात्मक सोच क्षमता आदि, इसके अलावा उम्मीदवार ने पिछले वर्षों में जो सीखा है। आर्किटेक्चर में शामिल होने के लिए अधिक संख्या में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को अवसर देने के उद्देश्य से, काउंसिल शैक्षणिक वर्ष 2024 - 2025 में अप्रैल से जुलाई तक शुरू होने वाले दो सत्रों में सभी सप्ताहांतों पर बी.आर्क में प्रवेश के लिए NATA-2024 का आयोजन करेगा।
NATA 2024 मे भाग लेंने हेतु न्यूनतम योग्यता -
1.गणित, भौतक , रसायन के साथ कक्षा 11 ( 10+1) उत्तीर्ण / रिजल्ट प्रतीक्षित हो
2. गणित, भौतक , रसायन के साथ कक्षा 12 ( 10+2) उत्तीर्ण या रिजल्ट प्रतीक्षित हो
3. ( 10+3) अर्थात कक्षा 10 वीं के बाद 3 वर्षीय डिप्लोमा उतीर्ण/ रिजल्ट प्रतीक्षित हो
NATA 2024 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम -
उक्त योग्यता धारी कोई भी student अप्रैल से जुलाई तक होनी वाली प्रवेश परीक्षा में 3 बार बैठ सकता हैं . जिस अटेम्प्ट में अधिकतम अंक प्राप्त होगे उसे ही अंतिम रिजल्ट माना जाएगा . प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल से जुलाई माह के प्रत्येक सप्ताह के अंत में दिन में दो सत्रों में आयोजित होंगी .
1. सुबह 10 बजे से 1 बजे तक
2. दोपहर बाद 1.30 से 4.30 बजे तक
Questions & Marks of Examination
Part A - Drawing and Composition Test - Offline Test - 90 Minutes
A1 – 1 Question – Composition and Color -25 Marks
A2 - 1 Question – Sketching & Composition (Black and White)- 25 Marks
A3 – 1 Question - 3D Composition - 30 Marks Total 3 Questions - 80 Marks
Part B - MCQ - Computer based online Test - 90 Minutes
B1 - 30 questions x 2 Marks - 60 Marks
B2 - 15 questions x 4 Marks -60 Marks Total 45 Questions – 120 Marks
TOTAL MARKS: PART – A & PART – B = 200.
The medium of Aptitude test shall be in English and Hindi.
PART-A Drawing and Composition Test
This is one and half hour (90 minutes) – 80 Marks Test where candidate has to attempt three questions. The content of the PART A Test is as follows:
• A1 - Composition and Color -25 Marks: Creating suitable compositions for various situations and coloring them appropriately. Re-arranging various shapes in visually appealing manner and coloring it suitably.
• A2 -Sketching & Composition (Black and White)-25 Marks: Ability to draw, visualize, depict a situation, involving buildings / its components, people, environment, products with an understanding of scale, proportions, textures, shades and shadow etc.
• A3 - 3D Composition-30 Marks: Creating interesting 3D composition for the given situation using the provided kit.
PART-B
This is one and half hour (90 minutes), 120 Marks Test where candidate has to appear for online test. It shall have two type of Questions viz.
B1 – 30 Questions of 2 Marks and B2 – 15 Questions of 4 Marks from the following topics:
• Visual Reasoning Ability to understand and reconstruct 2D and 3D composition, knowledge about its composition and technical concepts.
• Logical Derivation Ability to decode a situation, composition, context and generate meaning. Understanding the minute information hidden in a particular situation and drawing conclusions.
• G.K., Architecture & Design General awareness of architecture and design, current issues, recent episodes etc., Knowledge about important buildings, historical progression, innovation in materials and construction technology.
• Language Interpretation Ability to correctly & logically generate meaning of words, sentences, understanding about English grammar.
• Design Sensitivity Ability to observe record and analyze, people, space, product, environment. Critical thinking, reasoning and ability to identify the subtle communications.
• Design Thinking Ability to understand semantics, metaphors, problem identification and definition, analysis of a given situation.
• Numerical Ability Basic Mathematics and its association with creative thinking. To unfold a space with use of geometry.
Application Fee Details
Application Fee for NATA 2024: Payment Options based on number of tests opted for In India (in₹) Outside India (in ₹) General/OBC(NCL) SC/ST/EWS/PwD Transgender Male Female Male Female Fee for any
General/OBC(NCL) SC/ST/ EWS/PwD Transgender Outside India (in ₹)
M / F M / F
Single Test 1750 1250 1250 1000 1000 10000
Fee for Two Tests 3250 2250 2250 1750 1500 18000
Fee for Three Tests 4500 3000 3000 2500 2000 25000
ऑनलाइन आवदेन व अन्य जानकारी के लिए देखें -
1. https://nata.in/ या
0 टिप्पणियाँ