RUK JANA NAHI 2024
रुक जाना नहीं 2024
कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए
जाने आवेदन प्रकिया , फीस ,परीक्षा टाइम टेबल .व् अन्य उपयोगी लिंक
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा की कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को घोषित किया जा चुका है।
कक्षा 10 वी व् 12 वीं की परीक्षा को लगभग 6 लाख ( 10 वीं व 12 वीं ) विद्यार्थी किन्ही कारणों वश परीक्षा पास नहीं कर सके ।
हाई स्कूल में 3 या 3 से अधिक विषयों व हायर सेकेंडरी में 2 या 2 से अधिक विषयों में में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त न कर सकने वाले छात्रों को असफल माना जाता है ।
किन्तु अब ऐसे विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है । मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल (शासकीय संस्थान ) जिसे ओपन बोर्ड भी कहा जाता है, द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए RUK JANA NAHI 'रुक जाना नही ' योजना प्रारंभ की गई है इसके अंतर्गत हाई स्कूल में 3 या 3 से अधिक विषयों व हायर सेकेंडरी में 2 या 2 से अधिक विषयों में में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त न कर सकने वाले छात्रों को केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा पुनः देने का अवसर प्रदान किया गया है । अर्थात ऐसे विद्यार्थियों को जो केवल उन विषयों की परीक्षा देना होगी जिसमें वो अनुत्तीर्ण हो गए है।
शंका - समाधान या प्रश्न : उत्तर
1.रुक जाना नहीं 2024 के पेपर कब होंगे
2 रुक जाना नहीं के फॉर्म कब से भरेंगे
3 10th की कितनी फीस लगेगी
4 12 th की कितनी फीस लगेगी
5 इसका रिजल्ट कब आएगा
6. 10th के बाद 11 th में कहाँ एडमिशन मिलेगा
7 .12 th के बाद क्या कॉलेज में प्रवेश मिलेगा या नही।
8 .नौकरी या अन्य में इसकी मान्यता है या नहीं आदि बहुत से प्रश्न मन मे आ रहे होंगे
तो चलिए एक -एक कर सभी प्रश्नों समाधान करते है-
1.इस परीक्षा के पेपर आगामी जून माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो रहे हैं टाइम टेबल पोस्ट के अंत मे प्राप्त होगा।
2. फॉर्म भरे जा रहें है अभी लास्ट डेट 5 मई 2024 है फॉर्म MP ऑनलाइन कियोस्क से भरे जा सकते हैं घर पर भी कंप्यूटर / लैपटॉप से भरे जा सकते हैं .
परीक्षा - आगामी 20 मई 2024 को
Start date 25/04/2024 End date 05/05/2024
NOTE - रुक जाना नहीं योजना के आवेदन दो बार कर सकते हैं प्रथम परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स ही उतीर्ण (pass) होने पर इसी सत्र मे mpboard की कक्षा 11 में या कॉलेज में नियमित प्रवेश ले सकेंगे . दूसरी परीक्षा जो कि दिसम्बर 20 24 में संभावित हैं वे स्टूडेंट्स फिर इस सत्र में रेगुलर प्रवेश नहीं ले सकेंगे .
ओपन बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण हो कर mpboard में कक्षा 11 में नियमित प्रवेश होने पर पुनः नामांकन कराना होगा .
3. फीस विवरण नीचे दिया गया है ( 2023 के अनुसार ) portal शुल्क अलग से
रिजल्ट -इसका रिजल्ट 15 जुलाई 2024 के पश्चात कभी भी घोषित होगा ।
एडमिशन-कक्षा 10 वीं पास छात्र किसी भी स्कूल में इसी सत्र में कक्षा 11 वीं में रेगुलर प्रवेश ले सकेंगे । वहीं कक्षा 12 वीं पास विद्यार्थी कॉलेज में या नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं
मान्यता- रुक जाना नहीं योजना से 10 वीं व 12 वीं उत्तीर्ण छात्रों की अंक सूची को निम्न संस्थानों द्वारा मान्यता दी गई है
मान्यता एवं समकक्षता
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की परीक्षाओं को निम्न बोर्ड/मण्डल/संस्थान द्वारा मान्यता प्रदान की गई है :-
1. माध्यमिक शिक्षा मण्डल म;प्र भोपाल
2. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मण्डल पुणे
3. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर
4. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्ली
5. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) (पूर्व में राष्ट्रीय ओपन स्कूल)
6. म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग
7. भारतीय सेना
8. भारतीय विश्वविद़यालय संघ (AIU)
9. भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (COBSE)
10. म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी कीपरीक्षाओं की समकक्षता हेतु म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश क्र. सी 3-7/2017/1/3, भोपाल, दिनांक 09 मई 2017
रुक जाना नहीं 2024 : कक्षा 10 वीं व् 12 वीं का परीक्षा टाइम टेबल शीघ्र इसी पोस्ट पर अपडेट किया जाएगा लिंक को सुरक्षित रखें
👉Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam-2024 इस लिंक को क्लिक कर आवेदन
करें या किसी नजदीकी MPONLINE कियोस्क पर जाकर आवेदन करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
0 टिप्पणियाँ