उच्च माध्यमिक शिक्षक भी बन सकेंगे DPC राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने जारी किया विज्ञापन I अंतिम तिथि के पूर्व करें आवेदन ! देखें पूरी प्रक्रिया
उच्च माध्यमिक शिक्षक भी बन सकेंगे DPC
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने जारी किया विज्ञापन I
अंतिम तिथि के पूर्व करें आवेदन ! देखें पूरी प्रक्रिया
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त एवं आगामी समय में रिक्त होने जा रहे जिला परियोजना समन्वयक ( DPC) के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है I
क्या है जिला परियोजना समन्वयक ( DPC) !
सर्व शिक्षा अभियान (अब समग्र शिक्षा अभियान) अंतर्गत किसी जिले के अंतर्गत आने वाले कक्षा 1से 8 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु शासकीय विद्यालयों के अधोसंरचना विकास, नामांकन, अशासकीय विद्यालयों को मान्यता, जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण , मानिटरिंग आदि कार्य दायित्वों का निर्वहन जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक ( DPC) द्वारा किया जाता है I
जिला परियोजना समन्वयक (DPC) के पद हेतु निर्धारित अहर्ता -
स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य हाई स्कूल, व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक
बी. एड. अनिवार्य
आयु सीमा - 01-01-2025 को 56 वर्ष से अधिक नहीं
आवेदन प्रक्रिया व् महत्वपूर्ण तिथियाँ -
पात्र अभ्यर्थियों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में - संचालक राज्य शिक्षा केंद्र बी बिंग पुस्तक भवन अरेरा हिल्स भोपाल 462011 के पते पर अंतिम तिथि तक आवश्यक सह पत्रों सहित प्रेषित करना होगा I
चयन प्रक्रिया -
आवेंदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15-07- 2025
प्राप्त आवेंदनों की स्क्रूटनी 31-07-2025
पात्र अभ्यथियों की राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में लिखित परीक्षा 20-08-2025
परीक्षा में सफल लोक सेवकों का साक्षात्कार 10-09-2025 एवं 12-09-2025
नोट- लिखित परीक्षा 75 अंक की होगी, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए 40 अंक लाना अनिवार्य होगा
साक्षात्कार 25 अंक
लिखित परीक्षा व् साक्षात्कार में 65 अंक लाना अनिवार्य होगा
विगत 5 वर्षों की CR , a ग्रेड की होना चाहिए
परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक भी आवेदन के पात्र होंगे
0 टिप्पणियाँ