मध्य प्रदेश में ई - अटेंडेंस के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक  

अनेक जिलों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन  के बाद दिए गए ज्ञापन 

ई अटेंडेंस

 मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व् आगामी समय में नियुक्त किये जा रहे अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति 1 जुलाई 2025 से ई अटेंडेंस के माध्यम से लगाये जाने की निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षकों में इस व्यवस्था के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. ई अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है.

छिंदवाड़ा, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दमोह , छतरपुर , रीवा , गुना , सतना , बालाघाट , सागर , डिंडोरी , मंडला सहित प्रदेश के अनेक जिलों में हज़ारों की संख्या में शिक्षकों ने ई अटेंडेंस का विरोध किया व् इस व्यवस्था के लिए बनाए गए " हमारे शिक्षक " मोबाइल एप को डाउनलोड न करने का निर्णय लिया .