MP Board 2025 -फेल और कम अंकों से पास स्टूडेंट्स के लिए क्या हो बेस्ट प्लानिंग I रीटोटलिंग, सेकेण्ड परीक्षा या रुक जाना नहीं ! समझे इनमें अंतर व् प्रक्रिया विंदुवारI आवेदन की आसान लिंक सहित I

MP Board 2025 -फेल और कम अंकों से पास स्टूडेंट्स के लिए क्या हो बेस्ट प्लानिंग I रीटोटलिंग, सेकेण्ड परीक्षा या रुक जाना  नहीं ! समझे इनमें अंतर व् प्रक्रिया विंदुवार I  आवेदन की आसान लिंक सहित 

MP BOARD SECOND EXAM
 माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है हाई स्कूल में 76.22% और हायर सेकेंडरी में 74.48% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. वही 4 लाख से अधिक विद्यार्थी ऐसे हैं जो इस परीक्षा में इन्हीं कर्म से असफल हो गए हैं . भविष्य विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो परीक्षा में सफल तो हुए किंतु उन्हें संतोषजनक अंक प्राप्त नहीं हुए ऐसे में वह भी निराशा का अनुभव कर रहे हैं

कम अंक प्राप्त करने वाले एवं कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षाओं में स्थल होने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किस वर्ष से एक नया प्रयोग किया जा रहा है जिससे आपको जानना बेहद आवश्यक है

 

1.     सप्लीमेंट्री का प्रावधान खत्म

गत वर्षो में कक्षा दसवीं में दो विषयों में एवं कक्षा बारहवीं में एक विषय में अनुच्छेद होने वाले विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा कंट्री एग्जाम इस विषय के

साथ बैठने की अनुमति दी जाती थी जिस विषय में भी अनुच्छेद हुए हैं किंतु इस वर्ष से यह प्रावधान खत्म कर दिया गया है

2 . द्वितीय परीक्षा- 

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा इस वर्ष से सप्लीमेंट्री एग्जाम के स्थान पर द्वितीय परीक्षा लिए जाने का प्रावधान किया गया है इस परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है

द्वितीय परीक्षा किसके लिए और कौन आयोजित कर रहा है ?

द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किया जा रहा है भारत प्रथम मुख्य परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को अपना बोर्ड बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है

द्वितीय मुख्य परीक्षा में कौन शामिल हो सकता है-

1 . वे विद्यार्थी जो कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में एक या दो या उससे अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं

2 ऐसे विद्यार्थी जो पास तो हो गए हैं किंतु उन्हें लगता है कि उनकी अंक काम आए हैं तो वह भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए विषयों का चयन

1.     अनुतीर्ण विद्यार्थी जिन विषयों में फेल हुए हैं उन विषयों के साथ साथ उन विषयों की परीक्षा में भी पुनः शामिल हो सकते हैं जिनमें वह पास हुए हैं

2.     ऐसे विद्यार्थी जो पास हो गए हैं किंतु उन्हें लगता है कि उनके कम अंक आए हैं तो वह किन्हीं एक विषय या सभी विषयों के साथ पुनः द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क- ( पोर्टल शुल्क अतिरिक्त )

एक विषय के लिए 500 रुपए

दो विषय के लिए 1000 रुपए

तीन/ चार विषय के लिए 1500 रूपये

चार से अधिक विषयों के लिए 2000 रुपए

सेकंड एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया -

1.     अपने किसी भी नजदीकी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 7 मई 2025 से 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं इस हेतु विद्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.   स्वयं भी घर से आवेदन कर सकते हैं एवं फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं किन्तु , इसके लिए कंप्यूटर चलाने का थोड़ा सा अनुभव आवश्यक . आवेंदन से प्रिंट निकलवा सकते हैं

आवेदन करने की लिंक - द्वतीय परीक्षा के लिए आवेदन करें

https://mpbse.mponline.gov.in/SuppExam/supplementaryForm 

रीटोटलिंग व् कॉपी मंगाना - 

mpboard 2025 की मुख्य परीक्षा में बैठे वे स्टूडेंट्स जिन्हें लगता है कि उन्हें किसी विषय / विषयों में कम अंक प्राप्त हुए हैं उन्हें बोर्ड 2 विकल्प डेटा हैं - 

1 . पुनर्गणना या रीटोटलिंग

2 . उस विषय / विषयों की कॉपी मंगाना 

पुनर्गणना या रीटोटलिंग में स्टूडेट्स mponline के माध्यम  से निर्धारित शुल्क देकर उस विषय / विषयों के अंकों की पुनर्गणना या रीटोटलिंग करा सकते हैं इसका रिजल्ट 10 से 15 दिन में आ जाता हैं . यदि अंकों में सुधार होता हैं तो नए रिजल्ट आधारित अंक सूची दी जाती है . 

                                 इसी प्रकार यदि कोई student पुनर्गणना या रीटोटलिंग से संतुष्ट नहीं हैं तो उस  विषय / विषयों की कॉपी  मंगवाने हेतु शुल्क देकर आवेदन कर सकता है . मूल कॉपी को स्कैन कर अब ईमेल से भी भेजा जाता हैं - तो ईमेल सही सही से लिखे व् ऐसा ईमेल लिखें जो चालू स्थिति में हो .

यदि स्टूडेट्स को लगता हैं कॉपी ठीक से चेक नहीं हुई या कम अंक दिए गए तो एक आवेदन उसके समर्थन में फोटो कॉपी / अन्य साक्ष्य के सस्थ बोर्ड को लिख सकते हैं .                         

 क्या है  RUK JAANA NAHI रुक जाना  नहीं -  

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से अनुतीर्ण हुए विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण वर्ष खराब नहीं हो, इस उद्देश्य से राज्य शासन की अनुमति से 'रूक जाना नहीं' योजना का संचालन मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल में नियमित और स्वाध्यायी (प्रायवेट) रूप से शामिल अनुतीर्ण विद्यार्थियों को उसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान किया जाता है, जिसमें वे परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुन: मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस योजना का लाभ लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं में उत्तीर्ण करके उच्च अध्ययन के लिये अन्य संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
 
"रूक जाना नहीं" योजना में ऐसे विद्यार्थी, जो माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अथवा सीबीएसई बोर्ड में वर्तमान सत्र की परीक्षा में अनुतीर्ण हो गये हों अथवा किसी कारणवश आवेदन करने के बाद भी परीक्षा से वंचित रह गये हों, ऐसे विद्यार्थी को अनावश्यक एक वर्ष खराब होने से बचाने के लिये बोर्ड द्वारा माह जून में पुन: उन्हीं के पाठ्यक्रम एवं ब्लू प्रिंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाती हैं। परीक्षा समाप्ति के अधिकतम एक माह अर्थात जुलाई माह में विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता है, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को निरंतर कर सके। 
 
सेकेण्ड परीक्षा VS रुक जाना नहीं ! 
 
मंडल द्वारा इस सत्र से पहली बार पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) ख़त्म कर द्वितीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं .  इस परीक्षा में स्टूडेंट्स जिस विषय में फ़ैल हुए केवल उसमे या फिर से 1 से अधिक विषयों यहाँ तक की पूरे विषयों की परीक्षा में बैठ सकते हैं . पास होने पर उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा द्वितीय परीक्षा लिखी अंक सूची प्राप्त होगी . इसके आधार पर अगली कक्षा में नियमित प्रवेश का अवसर मिलेगा . 
रुक जाना नहीं परीक्षा में भी कक्षा 10 वीं व् 12 वीं में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण स्टूडेट्स बैठ सकते हैं किन्तु इसमें बोर्ड बदल जाने ( ओपन बोर्ड ) से दुबारा mpboard में आने पर नामांकन शुल्क देना पड़ता हैं . 
इसी लिए स्टूडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय परीक्षा को गंभीरता से दे ताकि उतीर्ण होने पर पुनः नामांकन की जरूरत न पड़ें और न ही बोर्ड बदले  . 
 
-------------------------------------------------------------------------------------------  
कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षा में अनुतीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी परीक्षा सामग्री की लिंक इस प्रकार हैं -  
 
 
 
वेबसाईट - https://mpboardstudy.com/   से प्राप्त 
 
व्यावसायिक शिक्षा हेतु -  https://vocationaleducation.in/
 
कक्षा 12 वीं की तैयारी हेतु विषयवार लिंक
 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ