महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित
जन्मदिवस 22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस पर
रोचक "गणित क्विज"
आपने गणित विषय पढ़ा हो या न पढ़ा हो पर आपने महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का नाम अवश्य ही सुना होगा .
संक्षेप में आपको याद दिलाना चाहेंगे - इस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के इरोड में एक साधारण परिवार में हुवा था . जिनकी मृत्यु महज 32 वर्ष में 26 अप्रैल 1920 को हो गई I विस्तार में न जाते हुए -
रामानुजन का काम गणित को गहराई से प्रभावित करता है। उनके कई योगदानों में से, निम्नलिखित उल्लेखनीय हैं:- रामानुजन का अभाज्य सूत्र,विभाजन सिद्धांत, रामानुजन का थीटा फ़ंक्शन, मॉक थीटा फ़ंक्शन आदि
इस महान प्रतिभा के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
" श्रीनिवास रामानुजन: एक गणितीय प्रतिभा की अनकही कहानी।"
22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस पर रोचक "गणित क्विज"
इस महान गणितज्ञ के जन्म दिवस पर एक रोचक क्विज हमे https://www.mpboardstudy.com/ के सौजन्य से प्राप्त हुई है आपका धन्यवाद I
क्विज के कुछ नियम -
1. इसे सभी उम्र के व्यक्ति हल कर सकते हैं ( सामान्यतः कक्षा 6 से ऊपर )
2. क्विज में दो भाग हैं - प्रथम भाग में आपकी जानकारी भरी जानी हैं व् दूसरे भाग में 20 गणित के रोचक प्रश्न हैं
3 . प्रथम भाग की जानकारी के आधार पर 85% से अधिक के score पर आपको इस एक आकर्षक
सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जिसमें आपका नाम , स्कूल / स्थान का वहीं नाम प्रिंट होगा जो आपने भरा है .
4. यह सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर प्राप्त होगा इसीलिये कृपया सही ईमेल भरें
5. क्विज को सबमिट करने के बाद view SCORE पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं .
6. सर्टिफिकेट केवल उन्ही को उनके ईमेल पर प्राप्त होगा जिसनके 85 प्रतिशत यानी 20 में से 17 प्रश्न सही होंगे .
7. क्विज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है इसके प्रश्नों के उत्तर स्वय से हल करके दें तो
आपको अच्छा लगेगा .
8. क्विज कैसी लगी हमे कमेन्ट कर अवश्य बताएं .
0 टिप्पणियाँ