मंथली टेस्ट ( MONTHLY TEST) कक्षा 9 वीं से 12वीं : देखें टेस्ट प्रारूप . अंक विभाजन , पाठ्यक्रम . वीडियों सपोर्ट I
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का सत्र 2023-24 का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा हैं ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सत्र 2024-25 के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रारंभ से ही तैयारी प्रारंभ कर दी है.
कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे इस हेतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाकर इसी के अनुरूप अध्ययन अध्यापन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किये गए हैं . शैक्षणिक कैलेंडर में प्रति माह के अंत में कक्षा 9वीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मासिक टेस्ट आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
सिलेबस
कक्षा नौवीं ,दसवीं, ग्यारहवीं व् बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विषयवार जुलाई माह के पाठ्यक्रम के अनुरूप मासिक टेस्ट का आयोजन 29, 30, 31 जुलाई को सभी विद्यालय आयोजित किया जाएगा.
किस प्रकार का होगा मासिक टेस्ट प्रारूप-
जुलाई , अगस्त , अक्टूबर , दिसम्बर, जनवरी माह में आयोजित होने वाले मासिक टेस्ट को 20 अंकों में आयोजित किया जाएगा . मासिक टेस्ट का सिलबस उस माह के शैक्षणिक कैलेंडर के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा.
प्रति विषय मासिक टेस्ट कुल अंक - 20
वस्तुनिष्ठ प्रश्न - 5 प्रकार के ( बहुविकल्पीय प्रश्न, एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर वाले प्रश्न, रिक्त स्थान की पूर्ति के प्रश्न, सत्य असत्य के प्रश्न, सही जोड़ी के प्रश्न ) - मासिक टेस्ट में उपरोक्त प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जायंगे I
1 अंक के 8 या 9 प्रश्न ( 8 या 9 अंक के )
2 अंक के- 2 या 3 प्रश्न
3 अंक के - 1 या 2 प्रश्न
4 अंक के- 1 या 2 प्रश्न
इस प्रकार अधिकतम अंक 20 होंगे . प्रश्नों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है .
मॉडल मासिक टेस्ट प्रश्न पत्र
कक्षा 10 विषय - विज्ञान पूर्णाक 20
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिए ( 4 अंक )
1. जिन अभिक्रियायों में ऊष्मा का उत्सर्जन होता है उन्हें कहते हैं -
a. ऊष्मा शोषी अभिक्रिया b. उष्माक्षेपी अभिक्रिया c . संयोजन अभिक्रिया d. वियोजन अभिक्रिया
2. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधे के किस भाग में होती है -
a. तना b. पत्ती c . जड़ d. पुष्प
3. पारितंत्र के घटक हैं -
a. उत्पादक b. उपभोक्ता c . अपघटनकर्ता d. a, b,c तीनों
4. पित्त रस प्राप्त होता है -
a. अग्नाशय से b. आमाशय से c . छोटी आंत से d. बड़ी आंत से
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये ( 3 अंक )
1. लोहे की वस्तुओं को--------------------- से बचाने के लिए उसे पर पेंट करते हैं
2. ओजोन परत को हानि पहुंचाने वाला रसायन---------- है
3. मनुष्य में प्रतिवर्ती क्रिया का केंद्र------------------- होता है
प्रश्न 3. एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये ( 2 अंक )
1. मानव उत्सर्जन तंत्र की कार्यात्मक इकाई का नाम लिखिए
2. अभिकारक किसे कहते हैं
प्रश्न 4. ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया में दो अंतर लिखिए 2 अंक
अथवा
मैग्नीशियम रिबन को जलाने से पूर्व साफ कर लिया जाता है क्यों?
प्रश्न 5. एटीपी का पूरा नाम लिखिए जिसे ऊर्जा मुद्रा कहते हैं क्यों 2 अंक
अथवा
जायलम व् फ्लोयम में दो अंतर लिखिए
प्रश्न 6. तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए 3 अंक
पादपो से स्रावित होने वाले किन्हीं तीन हार्मोन के नाम लिखिए
प्रश्न 7. मनुष्य में पाई जाने वाली किन्हीं चार अंतः स्रावी ग्रंथियां के नाम व उनके एक एक कार्य लिखिए
4 अंक
अथवा
मानव मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाइये
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उपरोक्त अनुसार कक्षा 9 से 12 वीं तक विषय वार 20 अंकों के प्रश्न पत्र को तैयार किया जाकर मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा . 9 वीं व् 10 वीं के मासिक प्रश्न पत्रों को विमर्श portal पर प्राचार्य लॉग इन से प्राप्त किया जा सकता है .
कक्षा दसवीं के मासिक टेस्ट में प्राप्त अंकों का रिकार्ड भी रखा जाएगा .
यदि आप कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए वीडियों आधारित सपोर्ट चाहते है तो निम्नलिखित यूटयूब चैनल व् वेबसाईट आपके लिए उपयोगी हो सकतें हैं -
यूटयूब चैनल
1. 9 Se 12 लिंक - 9 Se 12 - YouTube
2. GK FOR ALL लिंक - https://www.youtube.com/@gkforall11
3. Vimarsh MP SED लिंक - https://www.youtube.com/channel/UCH8sGzniUf8IbTJvqyYUWuQ
वेबसाईट
1. www.all-eboard.com
2. www.mpcongressnews .com ( Education World)
3. www.cmrise.com
4. www.vimarshportal.in
5. https://www.vimarsh.mp.gov.in/
0 टिप्पणियाँ