ग्रामीण आई टी (Rural IT Quiz) क्विज प्रतियोगिता
कक्षा 8 से 12 वीं के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों (MP बोर्ड / सीबीएसई) विद्यार्थियों के लिए
1 लाख रूपये से अधिक के पुरस्कार .
शिक्षको के लिए फ्री हवाई यात्रा का अवसर .
स्वयं तैयारी हेतु आदर्श प्रश्न पत्र व् पंजीयन की प्रक्रिया
इस पोस्ट में हम जानेंगे -
👉 ग्रामीण आई टी (Rural IT Quiz) क्विज प्रतियोगिता क्या है ?
👉कौन-कौन विद्यार्थी इस में भाग ले सकते हैं ?
👉शिक्षक का क्या रोल है , उसे क्या प्राप्त हो सकता है ?
👉इस प्रतियोगिता के कौन-कौन से चरण हैं >
👉और इस प्रतियोगिता से विद्यार्थिओं को क्या-क्या जीतने का अवसर प्राप्त हो सकता है ?
तो आइये जानते हैं -
सूचना प्रौद्योगिकी बायोटेक्नोलॉजी एवं विज्ञान तकनीकी विभाग कर्नाटक एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस ( TCS) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत कक्षा 8 वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आईटी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है
ग्रामीण आई टी (Rural IT Quiz) क्विज प्रतियोगिता का स्वरूप इस प्रकार है -
प्रतियोगिता का प्रथम राउंड - यह विद्यालय स्तर पर आयोजित होगा . जिसमें आईटी शिक्षक / ICT शिक्षक या नोडल शिक्षक द्वारा कक्षा 8 वीं से 12 वीं विद्यार्थियों में से किन्ही श्रेष्ठ 4 स्टूडेंट्स का चयन IT आधारित प्रश्नों के माध्यम से किया जाएगा .
नोट- अभ्यास प्रश्न हेतु इस क्विज को हल करें
प्रथम राउंड ( विद्यालय स्तर से चयनित ) में चयनित स्टूडेंट्स का पंजीयन विमर्श पोर्टल ( vimarsh portal ) पर प्राचार्य लॉग इन से परीक्षा दिनांक 27 /09 /2025 तक किया जाएगा . इसकी सूचना ईमेल से TCS को भी देनी होगी .
प्रत्येक विद्यालय से चयनित 4 विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर पर दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में शामिल होना होगा I
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता -
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन Bhopal में होगा . जिसमें
प्रत्येक विद्यालय से चयनित 4 विद्यार्थी व् 1 शिक्षक / पालक के साथ शामिल होंगे .
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता की डेट व् स्थान शीघ्र घोषित किया जाएगा . किन्तु दूसरे राउंड हेतु 10.00 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा .
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में दो चरण होंगे - प्रारम्भिक चरण में विद्यालयों से चयनित स्टूडेंट्स के मध्य प्रश्न पत्र / क्विज के माध्यम से टॉप 6 टीमों ( 24 students ) का चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा .
प्रदेश स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिसका आयोजन नवंबर माह में बेंगलुरु में किया जाएगा. इस प्रतियोगितम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स व् एक शिक्षक को उनके निवास स्थान के पास से बेंगलोर तक आने जाने का हवाई यात्रा का टिकट निःशुल्क दिया जाएगा .
नेशनल स्तर की प्रतियोगिता का विजेता नेशनल रूरल आईटी क्विज चैंपियन होगा
राज्य स्तर पर विजेता को ₹10000 तथा उपविजेता को ₹7000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा
राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को ₹100000 तथा उपविजेता को ₹50000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा
रीजनल स्तर पर शामिल होने वाले सभी छात्रों एवं प्रदेश स्तर पर छात्रों को गाइड करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के केवल सरकारी विद्यालयों ( mpboard / CBSE ) के ही कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं
इस प्रतियोगिता में किस प्रकार के प्रश्न आएंगे वह उनकी तैयारी व अभ्यास किस प्रकार से किया जाएगा कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपनी तैयारी को चेक करें वह अभ्यास को करें कुछ इसी प्रकार के प्रश्न इस क्विज प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे
अभ्यास लिंक👇
ग्रामीण आई टी (Rural IT Quiz) क्विज प्रतियोगिता प्रैक्टिस प्रश्न
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश पढने के लिए क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------
कक्षा 9 वी से 12 वीं की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी वेबसाईट / यूट्यूब
1. एम् पी बोर्ड स्टडी डाट काम - https://mpboardstudy.com/
2 . विमर्श पोर्टल डाट इन ( अंग्रेजी माद्यम के स्टूडेंट्स के लिए ) https://www.vimarshportal.in/
3 . वोकेशनल एजुकेशन डाट इन ( व्यावसायिक शिक्षा कक्षा 9 से 12 हेतु ) https://vocationaleducation.in/
4. आल ई बोर्ड डाट ब्लागस्पाट डाट काम https://alleboard.blogspot.com/
यूट्यूब
1. 9 se 12 https://www.youtube.com/channel/UCTD-NSebeNCrA2V_QyLTMDA
3. GK FOR All https://www.youtube.com/channel/UCiQNOBhRyfbJyWNBUgZWaAQ
4. ICT INDIA https://www.youtube.com/channel/UC81onQ67wZhZtiXUEC1CRzg
0 टिप्पणियाँ