Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE :
परीक्षा पे चर्चा 2025
प्रधानमंत्री मोदी जी व् 11 अन्य हस्तियों के साथ बदले स्वरूप में I
देखें सीधा प्रसारण अब मोबाइल में भी I
जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गत वर्षों से प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षावों के पूर्व देश भर के स्टूडेंट्स को परीक्षा में तनाव कम करने . अच्छे अंक लाने व् जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Pariksha Pe Charcha ( परीक्षा पे चर्चा) कार्यकम के माध्यम से विद्यार्थी , शिक्षक व् अभिवावकों से रूबरू होते हैं .
Pariksha Pe Charcha ( परीक्षा पे चर्चा) कार्यकम का यह 8 वां प्रोग्राम है जिसमे 3.5 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स व् लगभग 20 लाख शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराये थे .
Pariksha Pe Charcha ( परीक्षा पे चर्चा) 2025 का आयोजन 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में किया जा रहा है कार्यक्रम प्रातः 11 बजे शुरू होगा इस बार यह कार्यक्रम एक बदले स्वरूप में आयोजित हो रहा है इस बार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मंत्री मोदी जी के अलावा 11 अन्य हस्तियाँ भी स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स देंगी इनमे -
- सद्गुरु
- दीपिका पादुकोण
- मैरी कॉम
- अवनि लेखरा
- रुजुता दिवेकर
- सोनाली सभरवाल
- फ़ूडफार्मर
- विक्रांत मैसी
- भूमि पेडनेकर
- टेक्निकल गुरूजी
- राधिका गुप्ता शामिल है ( न्यूज सोर्स TOI)
0 टिप्पणियाँ