मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: सामजिक विज्ञान (Social Science)
कक्षा : 10 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-75
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए है।
6.प्रश्न क्र. 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए है।
7. प्रश्न क्र. 21 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-150 शब्दो में दीजिए है।
8. प्रश्न क्र 23 में मानचित्र संबधी प्रश्न का उत्तर अंकित करना है
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. स्थाई वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है -
(अ) राजस्थान (ब) पंजाब (स) मध्य प्रदेश (द) उड़ीसा
II. भारत में वयस्क मताधिकार की आयु है
(A) 18 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 21वर्ष (द) 22 वर्ष
III. फ्रांस में डॉक टिकटों और सिक्कों पर किसकी छवि अंकित की गई ?
A. मारियान B. जर्मनिया C. नेपोलियन D. बिस्मार्क
iv. प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ -
(अ) 1910 (ब) 1911 (स) 1914 (द) 1920
v. किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?
(अ) उड़ीसा (ब) गुजरात (स) बिहार (द) मध्य प्रदेश
vi. रिंडरपेस्ट है एक --- -
(अ) एक आदमी (ब) एक बीमारी (स) एक स्थान (द) एक स्मारक
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 =6
i. हिंद स्वराज पुस्तक---------------- ने लिखी
ii. 100 दिन की रोजगार योजना को-------- कहां जाता है
iii. सार्वजनिक क्षेत्र का उद्देश्य----------------- होता है
iv नगर निगम प्रमुख------------- कहलाता है
v. हीराकुंड बंध--------------- नदी पर बना है
vi. भारत की पहली कपड़ा मिल सन --------------में लगाई गई
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 =6
“अ” | “ब” |
नेपोलियन की हार | ग्राम पंचायत |
रॉलेट एक्ट | संघ सूची |
स्थानीय शासन | 1815 |
विदेशी मामले | कर्तन दहन प्रणाली |
स्लैष एंड बर्न | 1919 |
मुद्रा | विनिमय का माध्यम |
|
|
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×6 =6
i. सुनहरा रेशा किस फसल को कहते हैं ?
ii. साइमन कमीशन कब भारत आया ?
iii. भारत का पहला लोह इस्पात संयंत्र कहां स्थापित किया गया ?
iv. ई . टी पाल कौन थे ?
v. सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी का नाम लिखो ?
vi.मछली पालन किस क्षेत्र की गतिविधि है ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6
i वियना की संधि 1820 में हुई।
ii.देश को सर्वाधिक आय सेवा क्षेत्र से होती हैं ?
iii. वैश्वीकरण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं ?
iv. जीविका निर्वाहन में कृषि में उत्पादन अधिक होता है ?
v. भारत में एकात्मक शासन है ?
vi.यूरोपीय संघ का मुख्यालय बेल्जियम में है ?
प्रश्न.6. मृदा संरक्षण के कोई दो उपाय लिखो (2)
अथवा
नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ?
प्रश्न7. जलोढ़ मृदा की दो विशेषताएं लिखिए (2)
अथवा
मृदा अपरदन के कोई दो कारण लिखो
प्रश्न 8. भारतीय कृषि की दो समस्याएं लिखिए (2)
अथवा
रोपण कृषि की चार फसलों के नाम लिखिए ?
प्रश्न 9. आयात शुल्क से क्या आशय है (2)
अथवा
वीटो का क्या अर्थ है ?
प्रश्न 10. मनरेगा का पूरा नाम क्या है (2)
अथवा
सार्वजनिक मुख्य विशेषता क्या है ?
प्रश्न 11. गिल्ड्स किसे कहते हैं (2)
अथवा
जाबर कौन थे
प्रश्न.12. वैश्वीकरण से क्या आशय है (2)
अथवा
बहुराष्ट्रीय कंपनियों से आप क्या समझते हैं एक बहुराष्ट्रीय कंपनी किस तरह काम करती है ।
प्रश्न.13.अर्थव्यवस्था के कौन कौन से क्षेत्र हैं (2)
अथवा
प्रच्छन्न बेरोजगारी से क्या आशय है
प्रश्न 14. भारत की शस्य ऋतु में कौन कौन सी हैं (2)
अथवा
भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसलों कौन कौन सी हैं
प्रश्न 15. ऊर्जा के परंपरागत साधन गैर परंपरागत साधन कौन कौन से हैं 2
अथवा
प्लेसर निक्षेप किसे कहते हैं ।
प्रश्न 16. बांधों को आधुनिक भारत के मंदिर क्यों कहा गया । 2
अथवा
दामोदर नदी को बंगाल का शोक क्यों कहा जाता है ।
प्रश्न 17 . हायर परचेज व्यवस्था क्या थी 2
अथवा
कार्न ला किसे कहा जाता है ।
प्रश्न18 . जैव विविधता को प्रभावित करने वाले तीन कारकों को स्पष्ट कीजिए 3
अथवा
जैव संसाधनों के विनाश द्वारा सभ्यता और संस्कृति का विनाश हो रहा है इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
प्रश्न 19 . संघात्मक शासन व्यवस्था की तीन विशेषताएँ लिखिए ? (3)
अथवा
ग्राम पंचायत के कार्य लिखिए
प्रश्न 20 . स्व सहायता समूह किस प्रकार कार्य करते हैं समझाइए (3)
अथवा
मुद्रा के प्रमुख कार्य कौन कौन से हैं लिखिए
प्रश्न 21.साइमन कमीशन किस प्रकार भारतीयों के के लिए अहितकर था स्पष्ट कीजिए (4)
अथवा
सविनय अवज्ञा आंदोलन की चरणबध्य व्याख्या कीजिए ?
प्रश्न 22 . राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य कौन कौन से हैं लिखिए (4)
अथवा
राजनीतिक दलों के समक्ष कौन कौन सी चुनौतियां हैं
प्रश्न 23 . भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए (4)
1. कांडला बंदरगाह 2 . कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 3. कलपक्कम 4 . रानीगंज ।
अथवा
मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए ।
1 . बाम्बे हाई (मुंबई हाई) 2 . मयूरभंज 3 . पारादीप 4 .भोपाल
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
देखें कहीं आप अंडर वेट या ओवर वेट ( मोटापे के शिकार ) तो नहीं हैं : आसान कैल्कुलेटर से जाने अपना बॉडी मॉस इंडेक्स यदि आप महात्मा गाँधी से जुड़े निबंध या उनके जीवन से सम्बंधित अन्य तथ्यों को जानता चाहते हैं तो यह वेबसाईट https://www.mahatmagandhiessay.com/ आपके लिए उपयोगी है . एक बार विजिट अवश्य करें
यदि आप कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए वीडियों आधारित सपोर्ट चाहते है तो निम्नलिखित यूटयूब चैनल व् वेबसाईट आपके लिए उपयोगी हो सकतें हैं -
यूटयूब चैनल
1. 9 Se 12 लिंक - 9 Se 12 - YouTube
2. GK FOR ALL लिंक - https://www.youtube.com/@gkforall11
3. Vimarsh MP SED लिंक - https://www.youtube.com/channel/UCH8sGzniUf8IbTJvqyYUWuQ
वेबसाईट
1. www.all-eboard.com
2. www.mpcongressnews .com ( Education World)
3. www.cmrise.com
4. www.vimarshportal.in
5. https://www.vimarsh.mp.gov.in/
6. https://www.mpboardstudy.com/
0 टिप्पणियाँ