अर्द्धवार्षिक परीक्षा : कक्षा 12 हिंदी (Hindi) मॉडल प्रश्न पत्र I
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित I
आगामी 9 दिसम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा half yearly exam आरम्भ होने जा रही है . half yearly exam के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया है किंतु इस परीक्षा हेतु किस प्रकार का प्रश्न पत्र प्रारूप होगा इसे जारी नहीं किया गया है . अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का प्रारूप क्या होगा अर्थात प्रश्न पत्र कितने अंक का होगा 1 , 2 , 3 ,4 आदि अंको के किस प्रकार के प्रश्न होंगे इसे स्पष्ट किया गया हैI
कक्षा 12 हिंदी (Hindi) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न objective types
पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे
1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 06 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 07 अंक 5 . सत्य /असत्य 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 प्रश्न , 3 अंक के 4 व् 4 अंक के 4 प्रश्न पूंछे जायेंगे I
इस प्रकार 1 अंक के 32 x 1 = 32 2 अंक के 10 x 2 = 20 3 अंक के 4 x3 = 12 4 अंक के 4 x 4 = 16 कुल 80 अंक का प्रश्न पत्र होगा
किसी भी इकाई से कितने भी अंक का प्रश्न पूंछा जा सकता है Iमॉडल @ प्रैक्टिस प्रश्न पत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 कक्षा 12 विषय: हिंदी (Hindi)
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक- 80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 20 से 23 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. दिन जल्दी ढलता है -गीत बच्चन के किस काव्य संग्रह से लिया गया है
अ. मधुशाला ब. मिलन यामिनी स निशा निमंत्रण द. मधु कलश
II. कवि आलोक धन्वा की पहली कविता है
(अ) भीगी हुई लड़कियां (ब) जनता का आदमी (स) ब्रूनो की बेटियां (द) इनमें से कोई नहीं
(iii) किस रस को रसराज कहा गया है
(अ) करुण (ब) श्रृंगार (स) भक्ति (द) वात्सल्य
iv. काव्य की शोभा बढ़ाने वाले शब्द कहलाते हैं -
(अ) आलोचना (ब) आलंबन (स) पात्र (द) अलंकार
v.मराठी भाषा में लिखी गई कहानी "जूझ" का हिंदी अनुवाद किया है-
(अ) श्याम मनोहर जोशी (ब) ओम थानवी
(स) केशव प्रथम वीर (द) ऐन फ्रैंक
vi. "पखवाड़ा" शब्द का अर्थ है -
(अ) सात दिन की अवधि (ब) पंद्रह दिन की अवधि
(स) एक माह की अवधि (द) तीन माह की अवधि
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
i वीभत्स रस का स्थाई भाव--------------- होता है (विस्मय / जुगुप्सा )
ii -------- को काव्य का शरीर कहा जाता है ( छंद /अलंकार)
iii. भक्ति काल को हिंदी पद्य साहित्य का ----------- माना जाता है (स्वर्ण युग /प्रथम युग/रजत युग )
iv भक्तिन का कद -----------------था (छोटा / बड़ा )
v. "टेरते" शब्द का अर्थ --------------है (चिल्लाते / बुलाते )
vi. सूरज का सातवाँ घोड़ा उपन्यास के लेखक ----------------------हैं ( धर्मवीर भारती / प्रेमचंद )
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए 1×7 = 7 “अ”
“ब”
शिरीष के फूल
पशु
बादल राग
मात्रा
पहलवान की ढोलक
अग्रिम राशि
महाकाव्य
कामायनी
पेशगी
फनीश्वरनाथ “रेणु”
वर्ण बोलने में लगा समय
सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”
ढोर -ढ़ंगर
हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i. विप्लव का वीर किसे कहा गया है? ii . हिंदी गद्य का जनक किसे माना जाता है ?
iii. कठिन काव्य के प्रेत किसे कहा गया है ? iv. शांत रस का स्थाई भाव क्या है ? v. "सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है"- किस अलंकार का उदाहरण है ? vi "बिम्ब" का शाब्दिक अर्थ लिखिए । vii भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था । प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6 (i) प्रवासी की डायरी हरिवंश राय बच्चन की आत्मकथा है।(ii) सूर्योदय होने पर उषा का जादू टूटता है।
(iii) रस्सी है या सांप में संदेह अलंकार है।
iv. अतीत के चलचित्र महादेवी वर्मा की रचना है
(v) " गुनाहों का देवता" उपन्यास के लेखक प्रेमचंद हैं।
(vi) डॉ अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है
प्रश्न .6. स्नेह- सुरा से क्या आशय है ? लिखिए (2) अथवा
कवि संसार को अपूर्ण क्यों मानता है ?
प्रश्न7. हनुमान ने भरत के किन गुणों की प्रशंसा की है (2) अथवा
रीतिकाल के दो कवियों के नाम एवं उनकी एक एक रचना लिखिए ?
प्रश्न 8. छायावादी काव्य की दो प्रमुख विशेषताएं लिखिए (2) अथवा
प्रगतिवादी काव्य की दो प्रमुख विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 9. विभाव किसे कहते हैं (2) अथवा
स्थाई भाव और संचारी भाव में दो अंतर लिखिए प्रश्न 10. लोकोक्ति और मुहावरे में दो प्रमुख अंतर लिखिए (2) अथवा
महाकाव्य और खंडकाव्य में दो अंतर लिखिए
प्रश्न 11. व्यंजना शब्द शक्ति किसे कहते हैं एक उदाहरण लिखिए (2) अथवा
विरोधाभास अलंकार की परिभाषा लिखिए
प्रश्न.12. थका हुआ पंथी किस कारण जल्दी जल्दी चलता है ? (2) अथवा
सिल्वर वेडिंग का आयोजन क्यों हुआ था ? ?
प्रश्न.13. दोहा और सोरठा में दो अंतर लिखिए (2) अथवा
रुबाई छंद की विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 14. लगान न चुकाने पर जमींदार ने भक्तिन को क्या सजा दी ? (2) अथवा
बाजार का जादू क्या है ? वह कैसे काम करता है?
प्रश्न 15. डॉ अंबेडकर की दृष्टि में "समता" से क्या आशय है (2) अथवा
तकनीकी शब्द किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 16. निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला अथवा हरिवंश राय बच्चन के साहित्य की काव्यगत
विशेषताएं लिखिए- (3)
(i) दो रचनाएं ( ii) भाव पक्ष (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न17. निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर तुलसीदास अथवा हजारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय लिखिए (3)(i) दो रचनाएं ( ii ) भाषा -शैली (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न 18. जनसंचार माध्यम की प्रमुख विशेषताएं लिखिए (3) अथवा
विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता हेतु एक विज्ञापन बनाकर लिखिए
प्रश्न 19. निम्नलिखित अपठित गद्यांश/ काव्यांश को पढ़कर नीचे विष्णु के उत्तर लिखिए - (3) स्वामी विवेकानंद जी का चिंतन भारतीय जीवन-तत्वों के सारभूत तत्वों को प्रस्तुत करने वाला है। उनकी प्रासंगिकता इस समय इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है कि वह हमारी आज की जिज्ञासाओं का समीचीन समाधान प्रस्तुत करते हैं उन्होंने शिकागो के सुप्रसिद्ध विश्व धर्म सम्मेलन में जो व्याख्यान दिए थे वह आज हमारे लिए एक ग्रंथ का काम करता है। वे सांप्रदायिकता हठधर्मिता और वीभत्स धर्मांधता का विरोध करते हैं। उन्होंने एक ऐसे सुखद भविष्य के प्रति अपनी आशावादिता को प्रकट किया है जिसमें मनुष्य की पारस्परिक कटुताओं से मुक्त होकर यह संसार एक समुन्नत मानवीय चेतना से परिपूर्ण होगा। उनके विचारों की स्पष्टता और उनकी वाणी के ओज ने उन्हें संपूर्ण विश्व के युवाओं का चहेता बना दिया। हर युवा उन्हें पढ़ना उन्हें जानना चाहता है। उनका मानना था आलस्य की हमारे जीवन में कोई जगह ही नहीं होनी चाहिए ।अहंकार और ईर्ष्या को सदा के लिए नष्ट कर दो। काम,काम और सिर्फ काम ही एकमात्र मूलमंत्र होना चाहिएI1. उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक दीजिए।
2. विवेकानंद जी का विरोध किसके प्रति था ?
3. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द समीचीन का समानार्थी लिखिए। अथवा " जो जल बाढ़े नाव में , घर में बाढ़े दाम
दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम"
प्रश्न -
i नाव में पानी बढ़ने पर क्या करना चाहिए
ii घर में संपत्ति बढ़ने पर क्या करना बुद्धिमानी है
iii उपर्युक्त पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए
प्रश्न 20 . निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ संदर्भ - प्रसंग तथा सौंदर्य बोध सहित लिखिए ? 4 'मैं जग जीवन का भार लिए फिरता हूं फिर भी जीवन में प्यार लिए फिरता हूं
कर दिया किसी ने झंकृत जिनको छूकर
मैं सांसों के दो तार लिए फिरता हूं'
अथवा
'कल्पना के रसायनों को पी
बीज गल गया निःशेष ,
शब्द के अंकुर फूटे
पुष्पों से नामित हुआ विशेष I'
प्रश्न 21 . निम्नलिखित गद्यांश की व्याख्या संदर्भ प्रसंग एवं विशेष सहित लिखिए ? 4 बाजार में एक जादू हैI वह जादू आंख की राह काम करता है I वह रूप का जादू है चुंबक का जादू लोहे पर चलता है ,वैसे ही इस जादू की भी मर्यादा है I जेब भरी हो और मन खाली हो, ऐसी हालत में जादू का असर खूब होता हैI पर मन भर ना हो, तो भी जादू चल जाएगाI मन खाली है बाजार की अनेकानेक चीजों का निमंत्रण उस तक पहुंच जाएगा I कहीं उस वक्त जब भारी हो,तब वह मन किसकी मानने वाला है I अथवा अवधूतों के मुंह से ही संसार की सबसे सरस रचनाएं निकली हैं I कबीर बहुत कुछ शिरीष के समान ही थे, मस्त और बेपरवाह, सारस और मादक I कालिदास भी जरूर अनाशक्त योगी रहे होंगे I शिरीष के फूल फक्कडाना मस्ती से ही उपज सकते हैं I और मेघदूत का काव्य उसी प्रकार के अनाशक्त अनाविल उन्मुक्त हृदय में उमड़ सकता है
प्रश्न 22. विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय के बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु आवेदन लिखिए अथवा
अपने मित्र को हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए i युवा एवं स्वरोजगार
ii विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
iii जीवन में संगीत का महत्व
iv बुजुर्गों की देखभाल
v पर्वों का आनंद
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
सिलेबस अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024 : SYLLABUS HALF YEARLY EXAM 2024 देखें कक्षा 9 वीं से 12 वीं
Class 12 English I half yearly EXAM Model paper/ Practice Paper 2024-25 I पढ़ें व् अभ्यास करें
Half yearly exam : कक्षा 12 भौतिक शास्त्र मॉडल / Practice प्रश्न पत्र I
मॉडल @ प्रैक्टिस प्रश्न पत्र
कक्षा 12 विषय: हिंदी (Hindi)
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक- 80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 20 से 23 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. दिन जल्दी ढलता है -गीत बच्चन के किस काव्य संग्रह से लिया गया है
अ. मधुशाला ब. मिलन यामिनी स निशा निमंत्रण द. मधु कलश
II. कवि आलोक धन्वा की पहली कविता है
(अ) भीगी हुई लड़कियां (ब) जनता का आदमी (स) ब्रूनो की बेटियां (द) इनमें से कोई नहीं
(iii) किस रस को रसराज कहा गया है
(अ) करुण (ब) श्रृंगार (स) भक्ति (द) वात्सल्य
iv. काव्य की शोभा बढ़ाने वाले शब्द कहलाते हैं -
(अ) आलोचना (ब) आलंबन (स) पात्र (द) अलंकार
v.मराठी भाषा में लिखी गई कहानी "जूझ" का हिंदी अनुवाद किया है-
(अ) श्याम मनोहर जोशी (ब) ओम थानवी
(स) केशव प्रथम वीर (द) ऐन फ्रैंक
vi. "पखवाड़ा" शब्द का अर्थ है -
(अ) सात दिन की अवधि (ब) पंद्रह दिन की अवधि
(स) एक माह की अवधि (द) तीन माह की अवधि
“अ” | “ब” |
शिरीष के फूल | पशु |
बादल राग | मात्रा |
पहलवान की ढोलक | अग्रिम राशि |
महाकाव्य | कामायनी |
पेशगी | फनीश्वरनाथ “रेणु” |
वर्ण बोलने में लगा समय | सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” |
ढोर -ढ़ंगर | हजारी प्रसाद द्विवेदी |
(ii) सूर्योदय होने पर उषा का जादू टूटता है।
(iii) रस्सी है या सांप में संदेह अलंकार है।
iv. अतीत के चलचित्र महादेवी वर्मा की रचना है
(v) " गुनाहों का देवता" उपन्यास के लेखक प्रेमचंद हैं।
(vi) डॉ अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है
अथवा
अथवा
अथवा
प्रगतिवादी काव्य की दो प्रमुख विशेषताएं लिखिए
अथवा
अथवा
अथवा
विरोधाभास अलंकार की परिभाषा लिखिए
अथवा
सिल्वर वेडिंग का आयोजन क्यों हुआ था ? ?
अथवा
रुबाई छंद की विशेषताएं लिखिए
अथवा
बाजार का जादू क्या है ? वह कैसे काम करता है?
अथवा
तकनीकी शब्द किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए
(i) दो रचनाएं ( ii) भाव पक्ष (iii) साहित्य में स्थान
(i) दो रचनाएं ( ii ) भाषा -शैली (iii) साहित्य में स्थान
अथवा
विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता हेतु एक विज्ञापन बनाकर लिखिए
2. विवेकानंद जी का विरोध किसके प्रति था ?
3. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द समीचीन का समानार्थी लिखिए।
" जो जल बाढ़े नाव में , घर में बाढ़े दाम
दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम"
प्रश्न -
i नाव में पानी बढ़ने पर क्या करना चाहिए
ii घर में संपत्ति बढ़ने पर क्या करना बुद्धिमानी है
iii उपर्युक्त पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए
फिर भी जीवन में प्यार लिए फिरता हूं
कर दिया किसी ने झंकृत जिनको छूकर
मैं सांसों के दो तार लिए फिरता हूं'
अथवा
'कल्पना के रसायनों को पी
बीज गल गया निःशेष ,
शब्द के अंकुर फूटे
पुष्पों से नामित हुआ विशेष I'
अथवा
अपने मित्र को हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र लिखिए
i युवा एवं स्वरोजगार
ii विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
iii जीवन में संगीत का महत्व
iv बुजुर्गों की देखभाल
v पर्वों का आनंद
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
सिलेबस अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024 : SYLLABUS HALF YEARLY EXAM 2024 देखें कक्षा 9 वीं से 12 वीं
Class 12 English I half yearly EXAM Model paper/ Practice Paper 2024-25 I पढ़ें व् अभ्यास करें
Half yearly exam : कक्षा 12 भौतिक शास्त्र मॉडल / Practice प्रश्न पत्र I
0 टिप्पणियाँ