विषय: भौतिक शास्त्र (PHYSICS)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. निम्लिखित में कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है –
(A) गामा किरणें (B) x -किरणें (C) ध्वनि तरंगें (D) रेडियो तरंगें
II. एक प्रकाश स्रोत से प्रकाश निम्न रूप में निकलता है -
(a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) फोटोन (d) अल्फा कण
III. पृथ्वी का विभव माना जाता है -
A. शून्य B. धनात्मक C. ऋणात्मक D. उपर्युक्त तीनों
iv. अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है —
(अ) शून्य (ब) अनंत (स) एक (द) एक से कम
v. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा --
(a) आधा (b) दुगुना (c) एक चौथाई (d) चार गुना
vi. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होता है -
(A) h/π (B) h/2π (C) hπ (D) 2hπ
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
i लेंस की क्षमता का मात्रक ---------है ।
ii. S.I. पद्धति में स्वप्रेरक्तव का मात्रक........... है
iii. रेखिल वर्ण क्रम--------------------- के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देता है।
iv ज्यामिति छाया में प्रकाश के अतिक्रमण को ------------------------कहते हैं I
v. किरचाफ का प्रथम नियम ---- ------के सिधांत पर आधारित हैं।
vi. जूल = कूलाम X .................... होता है ?
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6
“अ” | “ब” |
विद्युत क्षेत्र E | मध्य मंडल |
ओम का नियम | कांच में अधिकतम चाल |
व्हीटस्टोन सेतु | V = w/qo |
विभव् | -F/q |
लाल रंग का प्रकाश | जटिल विधुत परिपथ |
पराबैंगनी किरणें | विभवान्तर व् धारा में सम्बन्ध |
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i. द्वि स्लिट व्यतिकरण की घटना में फ्रिंज की कोणीय चौड़ाई कितनी होती है ?
ii . वाटहीन धारा का क्या अर्थ है ?
iii. इलेक्ट्रान -वोल्ट किसका मात्रक है
iv. विभव प्रवणता का SI मात्रक क्या है ?
v. गोलीय दर्पण का सूत्र लिखिए ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×5 =5
i.गोलीय दर्पण को जल में रखने पर इसकी फोकस दूरी अपरिवर्तित रहती है ?
ii . फोटो सेल किसी कक्षा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की गणना में सहायता करता है ?
iii. अपवर्तनांक का कोई मात्रक नहीं होता है
iv. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक बेवर होता है ?
v. किसी पदार्थ को चालन द्वारा आवेशित नहीं किया जा सकता है ?
प्रश्न.6. बोह्र्र मॉडल की दो कमियां लिखिए ? (2)
अथवा
फोटो सेल क्या है ?
प्रश्न7. किसी कर की संचायक बैटरी का विद्युत वाहक बल 12 वोल्ट है यदि बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 0.4
ओम हो तो बैटरी से ली जाने वाली अधिकतम धारा का मान कितना होगा ? (2)
अथवा
आइन्स्टाइन का प्रकाश विद्युत समीकरण लिखिए ?
प्रश्न 8. व्यतिकरण क्या होता है इसका एक उदाहरण लिखिए ? (2)
अथवा
सम विभव पृष्ट किसे कहते हैं ?
प्रश्न 9. किसी चालक की धारिता को कौन कौन से कारक प्रभावित करते हैं ?
अथवा
पूर्ण आंतरिक परावर्तन किसे कहते हैं इसके लिए आवश्यक शर्तें लिखिए ? (2)
प्रश्न 10. अमीटर व् वोल्ट मीटर में कोई दो अंतर लिखिए ? (2)
अथवा
डी ब्रोग्ली का तरंग सिद्धांत दैनिक जीवन में दृष्टिगोचर नहीं होता है क्यों ?
प्रश्न 11. किसी खोखले गोलीय चालक के अंदर विभव नियत क्यों रहता है ? (2)
अथवा
व्हीटस्टोन सेतु कब संतुलित कहलाता है ?
प्रश्न.12. अन्योंन्य प्रेरण किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम लिखिए ।
प्रश्न.13. प्राथमिक व द्वितीय इंद्रधनुष में अंतर लिखिए (3)
अथवा
किसी गोलीय चालक की धारिता का सूत्र ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 14. विद्युत फ्लक्स सम्बन्धी गॉस का नियम लिखिए ? (3 )
अथवा
प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में कोई तीन अंतर लिखिए ?
प्रश्न 15. किसे सेल के आंतरिक प्रतिरोध ,टर्मिनल वोल्टता एवं विधुत धारा में सम्बन्ध स्थापित कीजिये । 3
अथवा
3 X 10 3 न्यूटन प्रति कूलाम के विद्युत क्षेत्र में स्थित प्रोटोन पर लगने वाले बल की गणना कीजिये
प्रश्न 16. स्थिर विद्युत के अंतर्गत कूलाम का नियम लिखिए तथा व्याख्या कीजिये 3
अथवा
अपवाह वेग (अनुगमन वेग ) और धारा घनत्व में सम्बन्ध स्थापित कीजिये ।
प्रश्न17. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए जबकि अंतिम प्रतिबिंब- (4)
i. अनंत पर बने ii. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने
अथवा
सेल के विधुत वाहक बल को परिभाषित कीजिये , इसका मात्रक व् विमीय सूत्र लिखिए ।
प्रश्न 18. यंग के द्वि स्लिट प्रयोग में व्यतिकरण चित्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा यदि - (4)
अ. यदि दोनों स्लिटों के बीच की दूरी बढ़ा दी जाए
ब. स्रोत को स्लिटों की ओर सरकाया जाए
स. पर्दे को स्लिटों से दूर हटाया जाए
द. दोनों स्लिटों की चौड़ाई बढ़ाई जाए
अथवा
तार की एक वृताकार कुंडली में 100 फेरे हैं प्रत्येक की त्रिज्या 8 सेमी है और इसमें 0.40 A विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है कुंडली के केंद्र पर विद्युत चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण की गणना कीजिये ।
प्रश्न 19. प्रत्येक 3 μf धारिता वाले तीन संधारित्र को किस प्रकार संयोजित किया जाए कि परिणामी धारिता-
i . 9 μf ii 4.5 μf हो जाए ? चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिए ? 4
अथवा
क्या होगा यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभाजित किया जाए ?
i . उसकी लम्बाई के अनुप्रस्थ (लम्बवत ) ii . उसकी लम्बाई के अनुदिश . कारण भी लिखिए
प्रश्न 20 . ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए - 4
i. नामांकित चित्र ii. सिद्धांत iii. परिणमन अनुपात का सूत्र iv.ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के
उपाय
अथवा
स्थिर विद्युत अंतर्गत कूलाम का नियम लिखिए तथा व्याख्या कीजिये
0 टिप्पणियाँ