रुक जाना नहीं RJN RESULT: कक्षा 10 वीं व् 12 वीं रिजल्ट घोषित . देखें परिणाम आसान लिंक से .

 

 रुक जाना नहीं : कक्षा 10 वीं व् 12 वीं  रिजल्ट घोषित . देखें परिणाम आसान लिंक से .                    RJN 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा  मई  2024  में  कक्षा 10 वी व् 12 वीं का परीक्षा  घोषित किया गया । कक्षा 10 वी व् 12 वीं की  परीक्षा को  लगभग 8  लाख ( 10 वीं व 12 वीं ) विद्यार्थी किन्ही कारणों वश परीक्षा पास नहीं कर सके ।
हाई स्कूल में 3 या 3 से अधिक विषयों व हायर सेकेंडरी में 2 या 2 से अधिक  विषयों में में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त न कर सकने वाले छात्रों को असफल माना जाता है ।

किन्तु अब ऐसे विद्यार्थियों  के लिए  मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल (शासकीय संस्थान )द्वारा 'रुक जाना नही 'योजना प्रारंभ की गई है इसके अंतर्गत हाई स्कूल में 3 या 3 से अधिक विषयों व हायर सेकेंडरी में 2 या 2 से अधिक  विषयों में में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त न कर सकने वाले छात्रों को  केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा पुनः देने का अवसर प्रदान किया गया है ।
वर्ष 2024 में मई - जून  माह में आयोजित रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 10 वीं व् 12 वीं  का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है .  विद्यार्थी इस लिंक से परीक्षा परिणाम को आसानी से देख सकते हैं 
सर्वर डाउन होने के स्थिति में कृपया कुछ देर बाद प्रयास करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ