U.S. Consul General Mike Hankey : अमरीकी काउंसल जनरल माइक हंकी करेंगे मध्य प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से मुलाक़ात

 

U.S. Consul General Mike Hankey : US Consulate General Mike Hankey will meet Leader of Opposition in Madhya Pradesh Legislative Assembly Dr. Govind Singh

अमरीकी काउंसल जनरल माइक हंकी  करेंगे मध्य प्रदेश विधान सभा के  नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से मुलाक़ात 



 

 A career member of the Senior Foreign Service,  C G Hankey most recently served as Deputy Chief of Mission at U S Embassy Jordan

भारत में अमेरिका के  महावाणिज्य दूत माइक हंकी    15 नवम्बर को मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह के भोपाल स्थित निवास पर  मुलाकत करेंगे .श्री Hankey के साथ U.S. Consul General मुंबई के प्रवक्ता श्री Gerg Pardo व् PRIYANKA VISARIYA NAYK राजनीतिक सलाहकार U.S. Consul General मुंबई भी श्री सिंह से मुलाक़ात करेंगी .

कौन हैं माइक हंकी  ?

माइक हंकी  को डेविड जे रेंज के स्थान पर हाल ही मी भारत में  नया महावाणिज्य दूत नियुक्त किया गया है। 2001 में विदेश सेवा में शामिल होने के बाद से, श्री हैंकी ने मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में राजनीतिक, आर्थिक और मीडिया भागीदारों के साथ गहरे और उत्पादक संबंध बनाने के लिए टीमों का नेतृत्व किया है। मिस्र में अरब वसंत से पहले और उसके दौरान, उन्होंने मुस्लिम और ईसाई दोनों समुदायों के साथ जुड़ाव बढ़ाया। पहले के दौरों में, उन्होंने उत्तर पश्चिमी इराक में आर्थिक विकास, यमन में अमेरिकी कांसुलर और वाणिज्यिक हितों और नाइजीरिया में मीडिया व्यावसायिकता को बढ़ावा दिया। वाशिंगटन में, उन्होंने वैश्विक सुरक्षा, निरस्त्रीकरण और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ दक्षिण एशिया के दर्शकों के साथ अमेरिकी जुड़ाव को आगे बढ़ाने वाली टीम को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में मीडिया आउटरीच का नेतृत्व किया।

मिस्टर हंकी  अरबी, फ्रेंच और तमिल बोलते हैं। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों और पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जिसमें दक्षिण एशियाई अध्ययन पर ध्यान दिया गया, और इंडियाना विश्वविद्यालय से दूसरी भाषा की शिक्षा में मास्टर डिग्री प्राप्त की। विदेश सेवा से पहले, उन्होंने एक समाचार पत्र के रिपोर्टर के रूप में, संयुक्त राष्ट्र को कवर करने वाली एक समाचार सेवा के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संपादक के रूप में और अरब-इजरायल और दक्षिण एशियाई मुद्दों पर अमेरिकी सरकार के सार्वजनिक मामलों की पहुंच के समर्थन में काम किया। उन्होंने नाइजीरियाई पिजिन अंग्रेजी सीखने के लिए एक पाठ्यपुस्तक लिखी है। उनके साथ मुंबल में उनकी पत्नी और उनके दो बेटे भी होंगे।

 किस प्रकार की हो सकती है चर्चा -

महावाणिज्य दूत माइक हैंकी की नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह जी से होने वाली इस  सौजन्य भेंट में प्रदेश के आर्थिक - सामजिक विकास  के विभिन्न पहलूवों , प्रदेश में अमेरिकी सहयोग से विकास की  संभावनावों आदि विन्दुवो पर चर्चा हो सकती है .

आज शाम cm श्री शिवराज सिंह चौहान से की  मुलाक़ात

आज 14 नवंबर को U.S. Consul General Mike Hankey ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाक़ात की 


 

 यह भी पढ़ें -👇

👉अंशकालीन , संविदा . आउटसोर्स , ठेका मजदूर , बिजली  कर्मचारी संघ , महविद्यालयीन अतिथि विद्वान्  सहित  3  दर्जन से अधिक असंगठित कर्मचारी संघो ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह को दिया ज्ञापन I मांगो को वचनपत्र में जोड़ने का नेता प्रतिपक्ष ने दिया आश्वासन

👉देखें कांग्रेस पार्टी के वर्तमान  विधायक , उनके विधानसभा क्षेत्र सहित 

👉मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023:  वचन पत्र हेतु , किसानों , महिलावों  , विद्यार्थियों ,आदिवासी समाज , पिछड़ा वर्ग , सामान्य वर्ग , कर्मचारी संगठन , अधिकारी , मीडिया , व्यापारी ,आमजन ,  आदि से सुझाव सलाह  आमंत्रित  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ