कक्षा 12 रसायन विज्ञान (CHEMISTRY) त्रैमासिक परीक्षा :
मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र I
त्रैमासिक परीक्षा 2024 हेतु जारी पाठ्यक्रम पर आधारित I
त्रैमासिक परीक्षा 2024 हेतु कक्षा `12 वीं रसायनशास्त्र का पाठ्यक्रम इस प्रकार है
अध्याय 1 विलियन अध्याय 2 विद्युत रसायन अध्याय-4 - d एवं f ब्लोक के तत्व
अध्याय 5 – उपसहसयोजी योगिक
6 . हेलो एल्केन एवं हेलो एरीन 10 . जैव अणु कक्षा 12 रसायन शास्त्र ( CHEMISTRY) में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे
वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायंगे . गत वर्ष तक 4 प्रकार के प्रश्न पूंछे जाते थे 1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 05 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 06 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक 5 . सत्य / असत्य लिखिए 05 अंक
इसमें 2 अंक के 7 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे . त्रैमासिक परीक्षा 2024
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: रसायन शास्त्र ( CHEMISTRY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. अणु संख्यक गुणधर्म नहीं है
(A) क्वथनांक उन्नयन (B) वाष्प दाब (C) हिमांक अवनमन (D) परासरण दाब
II. 1 फैराडे विद्युत का मान होता है ?
(a) 3.7x 10^6 कूलाम (b)6.23x 10^23 कूलाम (c) 10^6 कूलाम (d) 96500 कूलाम
III. किस संक्रमण तत्व की उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था है -
A. Sc B. Ti C.Mn D. Zn
iv. परायूरेनिक तत्व वे हैं जो कि —
(अ) यूरेनियम से भारी हैं (ब) युरेनियम से हल्के हैं (स) यूरेनियम के समान भार वाले हैं (द) युरेनियम के समस्थानिक हैं
v. निम्न में से कौन सा लिंगेंड कीलेट बनाता है -
(a) एसीटेट (b) आक्सलेट (c) सायनाइड (d) अमोनिया
vi. SN1 अभिक्रिया के प्रथम पद में निर्माण होता है
(A) मुक्त मूलक का (B) कार्ब एनायन का
(C) कार्ब धनायन का (D) अंतिम उत्पाद
vii कौन सा प्रोटीन रक्त प्रवाह में O2 का अभिगमन करता है -
(a) मायोग्लोबिन (b) इंसुलिन
(c) एल्ब्यूमिन (d) हिमोग्लोबिन
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
i तनुता बढ़ाने पर ------------------चालकता घटती है।
ii. f ब्लॉक के तत्व------------- कहलाते हैं
iii. एल्किल हैलाइड का सामान्य सूत्र --------------है ।
iv क्लोरोफिल संकुल में ---------------धातु पाई जाती है I
v. विटामिन ए की कमी से-------------------- नामक आंखों की बीमारी हो जाती है।
vi. एसीटिक अम्ल एक ------------- विद्युत अपघट्य है ? प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×5 = 5
’अ’ ’ब’गैस का द्रव में बिलियन - दूध लेक्टोस - कॉपर EDTA - बहुदंतुर सिक्का धातु - सोडा वाटर मानक हाइड्रोजन विभव शून्य
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i. जिंक परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित नहीं करता है क्यों? ii . बर्नर की प्राथमिक संयोजकता से निर्मित बंध किस प्रकार के होते हैं ? iii. बुर्त्ज़ संश्लेषण क्रिया में किस धातु का उपयोग किया जाता है iv. विद्युत अपघट्य किसे कहते हैं ? v. कौन सा क्षार RNA को DNA से अलग करता है ? प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×6 = 6
i.संचायक सेल में लेड धातु का प्रयोग किया जाता है ?ii .पीतल ठोस विलयन का उदाहरण हैं ?iii. क्लोरोपिक्रिन को युद्ध गैस भी कहते है ?iv. इलेक्ट्रान युग्म दाता अम्ल कहलाते हैं ?v. ऊतकों का निर्माण प्रोटीन से होता है ?VI. विशिष्ट चालकता की इकाई ओम^ -1 सेमी ^-1 होती है
प्रश्न.6 कोलराश का नियम क्या है इसका कोई एक अनुप्रयोग लिखिए (2) अथवा
गैसों की द्रवों में विलेयता किन कारकों पर निर्भर करती है . दो कारक लिखिए
प्रश्न. 7 जिंक परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित नहीं करता है क्यों ? (2) अथवा d ब्लाक के तत्वों का सामान्य संयोजकता इलेक्ट्रोनिक विन्यास लिखिए ? प्रश्न 8. 120 ग्राम NaOH को 2 लीटर बिलियन में विलय किया गया है तो बिलियन की मोलरता ज्ञात कीजिए? ? (2) अथवा यदि 6 ग्राम यूरिया को 72 ग्राम जल में विलय किया गया है तो यूरिया का मोल प्रभाज ज्ञात कीजिए ? प्रश्न 9 . निम्नलिखित उपसहसंयोजक यौगिकों के सूत्र लिखिए 2 i. हेक्सा अमीन प्लैटिनम (iv) क्लोराइड
ii. हेक्सा एक्वा क्रोमियम (iii) क्लोराइड ? (2) अथवा लिगेंड क्या है कोई एक उदाहरण दीजिए ?प्रश्न 10 666 क्या है ? अथवा द्विक लवण किसे कहते हैं कोई एक उदाहरण सूत्र सहित लिखिए ? (2) प्रश्न 11 संपरासरी विलयन किसे कहते हैं ? (2) अथवा असामान्य अणु द्रव्यमान क्या है ? प्रश्न 12 डी एन ए आर एन ए में दो अंतर लिखिए ? (2) अथवा पेप्टाइड बंध क्या है ? प्रश्न.13 प्रोटीन क्या होते हैं इनके प्रकार लिखिए ? (3 ) अथवा डी.एन.ए. अंगुली छापन क्या है ?
प्रश्न.14 राउल्ट के नियम का गणितीय निर्धारण कीजिये ? (3 ) अथवा
क्या कारण है हैलो एल्कीन हैलो एरीन से अधिक क्रियाशील होते हैं ?
प्रश्न 15 कारण दीजिए एल्किल हैलाइड में C-X के ध्रुवीय होने पर भी यह जल में में अविलेय होता है ? (3 ) अथवा क्या होता है जब ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )-
i. क्लोरो बेंजीन को कापर साइनाइड के साथ पिरीड़ीन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
ii क्लोरो बेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है
iii एथिल ब्रोमाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है
प्रश्न 16. लैन्थेनाइड व् एक्टीनाइड में कोई तीन अंतर लिखिए 3 अथवाआदर्श तथा अनादर्श विलयनों में तीन अंतर लिखिए
प्रश्न 17. कारण स्पष्ट कीजिये 4 i . संक्रमण धातुयें अनुचुम्बकीय होती हैं ii. संक्रमण धातुयें अच्छी उत्प्रेरक होती हैं
अथवालेंथेनाइड संकुचन किसे कहते हैं इसका कारण और परिणाम लिखिए प्रश्न18. निम्नलिखित को समझाइए ( केवल समीकरण दीजिए)- i सेंड मेयर अभिक्रिया ii बुर्त्ज़ फिटिंग अभिक्रिया
iii कार्बिल अमीन अभिक्रिया iv हेलोफोर्म अभिक्रिया (4) अथवा निम्नलिखित को बनाने की विधि एवं उपयोग लिखिए
i .डी. डी.टी. ii . बी.एच.सी. ।प्रश्न 19. सेल स्थिरांक कहते हैं विशिष्ट चालकता एवं सेल स्थिरांक के मध्य संबंध स्पष्ट कीजिए (4)
अथवाइलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं इसका मान किन कारकों पर निर्भर करता है कोई तीन कारक लिखिए
प्रश्न 20. हिमांक में अवनमन क्या है ? इसकी सहायता से विलेय का अणु द्रव्यमान ज्ञात करने के व्यंजक का निर्धारण कीजिये - ( 4)
अथवा तनुता से क्या आशय है ? विभिन्न चालकतावों पर तनुता का प्रभाव लिखिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अध्याय-4 - d एवं f ब्लोक के तत्व
अध्याय 5 – उपसहसयोजी योगिक
विषय: रसायन शास्त्र ( CHEMISTRY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. अणु संख्यक गुणधर्म नहीं है
(A) क्वथनांक उन्नयन (B) वाष्प दाब (C) हिमांक अवनमन (D) परासरण दाब
II. 1 फैराडे विद्युत का मान होता है ?
(a) 3.7x 10^6 कूलाम (b)6.23x 10^23 कूलाम (c) 10^6 कूलाम (d) 96500 कूलाम
III. किस संक्रमण तत्व की उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था है -
A. Sc B. Ti C.Mn D. Zn
iv. परायूरेनिक तत्व वे हैं जो कि —
(अ) यूरेनियम से भारी हैं (ब) युरेनियम से हल्के हैं (स) यूरेनियम के समान भार वाले हैं (द) युरेनियम के समस्थानिक हैं
v. निम्न में से कौन सा लिंगेंड कीलेट बनाता है -
(a) एसीटेट (b) आक्सलेट (c) सायनाइड (d) अमोनिया
vi. SN1 अभिक्रिया के प्रथम पद में निर्माण होता है
(A) मुक्त मूलक का (B) कार्ब एनायन का
(C) कार्ब धनायन का (D) अंतिम उत्पाद
vii कौन सा प्रोटीन रक्त प्रवाह में O2 का अभिगमन करता है -
(a) मायोग्लोबिन (b) इंसुलिन
(c) एल्ब्यूमिन (d) हिमोग्लोबिन
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
अथवा
i. हेक्सा अमीन प्लैटिनम (iv) क्लोराइड
ii. हेक्सा एक्वा क्रोमियम (iii) क्लोराइड ? (2)अथवा
क्या होता है जब ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )-
i. क्लोरो बेंजीन को कापर साइनाइड के साथ पिरीड़ीन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
ii क्लोरो बेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है
iii एथिल ब्रोमाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है
आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में तीन अंतर लिखिए
i सेंड मेयर अभिक्रिया ii बुर्त्ज़ फिटिंग अभिक्रिया
iii कार्बिल अमीन अभिक्रिया iv हेलोफोर्म अभिक्रिया (4)i .डी. डी.टी. ii . बी.एच.सी. ।
इलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं इसका मान किन कारकों पर निर्भर करता है कोई तीन कारक लिखिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ