शैक्षणिक केलेंडर 2024
कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों को अप्रैल एवं जून 2024
तक का सिलेबस
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सत्र 2024- 25 का शैक्षणिक केलेंडर जारी कर दिया गया है यह कैलेंडर काफी विलंब से जारी किया गया इस कारण से अप्रैल माह एवं 16 जून 2024 को पुनः प्रारंभ हुए सत्र के दौरान विद्यार्थी किस प्रकार से सिलेबस अनुसार पढाई करें यह निश्चित नहीं हो पया रहा था इसी प्रकार शिक्षकों को भी कहाँ से पढ़ाई कराना है यह भी निर्धारित नहीं था अब जबकि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शैक्षणिक केलेंडर 2024 जारी किया जा चुका है|ऐसे में कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी नोट कर सकते हैं कि उन्हें अप्रैल एवं जून 2024 तक कुल कितना पाठ्यक्रम पढ़ना होगा
शैक्षणिक केलेंडर 2024 डाउनलोड करें
अप्रैल माह एवं 16 जून के से 30 जून तक कुल डेढ़ माह में विद्यार्थिओं को निम्नानुसार पाठ्यक्रम तैयार करना होगा
कक्षा 9 वीं से 12 वीं सिलेबस अप्रैल एवं जून 2024
कक्षा 9 वीं
हिंदी कक्षा 9 वीं
विज्ञान कक्षा 9 वीं ( अप्रैल एवं जून 2024 )
- हमारे आस – पास के पदार्थ
- 1.1 पथार्थ का भौतिक स्वरूप
- 1.2 पदार्थ के कणों के अभिलाक्ष्निक गुण
- 1.3 पदार्थ की अवस्थाएं
- 1.4 क्या पदार्थ अपनी अवस्था बदल सकता है
- 1.5 वाष्पीकरण
सामाजिक विज्ञान कक्षा 9 वीं ( अप्रैल एवं जून 2024 )
- भूगोल - 1. भारत – आकार और स्थिति
- अर्थशास्त्र- अध्याय 1. पालनपुर गाँव की कहानी
गणित कक्षा 9 वीं ( अप्रैल एवं जून 2024 )
- पुनरवलोकन एवं ब्रिज कोर्स
- - ब्रिज कोर्स
कक्षा 10 वीं -- ( अप्रैल एवं जून 2024 )
विज्ञान कक्षा 10 ( अप्रैल एवं जून 2024 )
- 13 हमारा पर्यावरण
- 13.1 पारितंत्र एवं इसके घटक
- 13.2 हमारे क्रियाकलाप पर्यावरण को किस तरह प्रभावित करते हैं
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 ( अप्रैल एवं जून 2024 )
- राजनीति शास्त्र - अध्याय 1 - सत्ता की साझेदारी
- अर्थशास्त्र - अध्याय 1 विकास
गणित - कक्षा 10 ( अप्रैल एवं जून 2024 ) अध्याय 1 वास्तविक संख्याए
कक्षा 11 वीं सिलेबस ( अप्रैल एवं जून 2024 )
हिंदी - ( अप्रैल एवं जून 2024 )
आरोह भाग 1 - काव्य खण्ड
पद्य साहित्य का इतिहास एवं प्रवृतियां
कवि परिचय
गद्य खंड - गद्य साहित्य का इतिहास विकास क्रम एवं प्रवृतियां एवं गद्य की विधाएं
कहानी , संस्मरण, व्यंगात्मक निबंध, एकांकी,
व्याकरण- निबंध लेखन एवं पत्र लेखन अपठित गद्यांश पद्यांश
Grammar- Tenses
रसायन शास्त्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
भौतिक शास्त्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
जीव विज्ञान कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
8. कोशिका जीवन की इकाई 8. कोशिका जीवन की इकाई सम्पूर्ण अध्याय
गणित कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
1 . समुच्चय ( 1.1 , 1.2 ) 1 . समुच्चय पूरा अध्याय जून तक
8. कोशिका जीवन की इकाई सम्पूर्ण अध्याय
लेखाशात्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 ) 1 - लेखांकन - एक परिचय ( 1.1 से 1.3 ) 1 - लेखांकन - एक परिचय ( 1.4 से 1.5 )
1 - लेखांकन - एक परिचय ( 1.4 से 1.5 )
व्यावसायिक अध्ययन कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 ) अध्याय 1 – व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य ( 1.1 से 1.6.1 ) अध्याय 1 – व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य ( 1.2 से 1.10 )
अर्थशास्त्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
अध्याय 1 – व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य ( 1.2 से 1.10 )
भूगोल कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
इतिहास कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
अनुभाग एक : प्रारम्भिक समाज और भूमिका कालक्रम एक ( 8 लाख वर्ष पूर्व से 1 ई . पूर्व तक )
लेखन कला और शहरी जीवन
राजनीति शात्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
पशुपालन , दुग्ध व्यवसाय , मुर्गी पालन , मत्स्य पालन कक्षा 11 (अप्रैल एवं जून 2024 )
1 प्रारम्भिक अध्ययन - पशुपालन व्यवसाय की आवश्यकता क्षेत्र एवं महत्व
कक्षा 12 वीं सिलेबस (अप्रैल एवं जून 2024 )
आरोह भाग 2 काव्य खंड
पदय साहित्य का इतिहास एवं प्रवृतियां कवि परिचय
गद्य खंड गद्य साहित्य का इतिहास विकास
क्रम प्रवृतियां एवं विधाएं लेखक परिचय
व्याकरण- निबंध लेखन एवं पत्र लेखन औपचारिक अनौपचारिक पत्र, अपठित गद्यांश/ पद्यांश
अंग्रेजी - (अप्रैल एवं जून 2024 )
Flamingo - Lesson 1 The Last Lesson .
Poetry- 1.My father at sixty six
grammar - Determiners , articles
Reading- note making
grammar models dance writing formal and informal letters
poster making
0 टिप्पणियाँ