IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) में अब मध्य प्रदेश की भी होगी क्रिकेट टीम
ओलम्पिक पदक विजेतावों को 5 करोड़ I
खेल और खिलाड़ियों के लिए और क्या है कांग्रेस के वचन पत्र में पढ़ें और पढ़ायें I
निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्षी कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता को लुभाने के लिए अनेक प्रकार की घोषणाएं व वादे किए गए हैं I
कांग्रेस पार्टी द्वारा खेल और खिलाड़ियों के लिए अनेक प्रकार के वादे/ वचन अपने वचन पत्र में किये गए हैं आइए जानते हैं खेल और खिलाड़ियों के लिए किस प्रकार के वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में किए गए हैं-
👉पदक लाओ पद पावो- ओलंपिक विश्व कप कर एवं कॉमनवेल्थ खेलों में पदक विजेताओं को अधिकारी के पद पर सीधी नौकरी देंगे
👉पदक लाओ करोड़पति बन जाओ - ओलंपिक विश्व कप एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को 5 करोड रुपए तक की सम्मान निधि देंगे
👉पदक जीतो- कार जीतो- राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के विजेताओं को सम्मान में कार देंगे
👉पदक जीतो छात्रवृत्ति पावो - खेलों को प्रोत्साहन हेतु प्रदेश स्तरीय ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹2000 रजत पदक विजेताओं को ₹1000 एवं कांस्य पदक विजेताओं को ₹500 प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति 2 वर्ष तक प्रदान करेंगे
👉 खेल प्रशिक्षण नीति- अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के मानवों के अनुसार प्रदेश के खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं के उत्कृष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे प्रतिभाओं का खेल विशेष के लिए कम उम्र में चयन व प्रशिक्षण नीति पर काम करेंगे महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे प्रत्येक स्कूल में खेल सुविधा बढ़ाई जाएगी
👉 युवाओं के मध्य क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता के अनुरूप मध्य प्रदेश की आईपीएल ( IPL) टीम बनाने व प्रतियोगिता में उतारने हेतु सशक्त कदम बढ़ाएंगे राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतिवर्ष आयोजित करेंगे प्रथम चरण में जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय ओलंपिक में हिस्सा लेंगे
👉मध्य प्रदेश की हॉकी खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश का नाम ओलंपिक, एशियाड में गौरवान्वित किया था ऐसे गौरव को पाने के लिए हाकी खिलाड़ियों के लिए नए स्टेडियम बनाएंगे तथा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएंगे
👉प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक खेल स्टेडियम निर्माण वहां की खेल प्रतिभाओं की रूचि के अनुरूप सुरक्षित करेंगे एथलेटिक्स ट्रेक बनाएंगे एवं प्रशिक्षण हेतु कुछ उपलब्ध कराएंगे
👉प्रदेश में तैराकी एवं कियाकिंग के खेल में कई प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं उनके लिए भोपाल में आधुनिक तैराकी अकादमी स्थापित करेंगे वाटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कैनो. सलालमम. कयाकिंग कैनोइंग की तैयारी के लिए ट्रैक लेन नर्मदा नदी के आंवली घाट एवं महेश्वर में बनाएंगे
👉प्रदेश में परंपरागत एवं स्वास्थ्य वर्धक खेल कुश्ती एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहन देंगे एवं कुश्ती के अखाड़ों को पुनर्जीवित करने हेतु उनको अतिक्रमण मुक्त करेंगे एवं नए अखाड़ों के मैदान तैयार कर आएंगे
👉 खेल प्रतिस्पर्धा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे और प्रशिक्षण की सुविधा हेतु महिला कोचों की संख्या आनुपातिक रूप से बढ़ाएंगे
👉आदिवासी क्षेत्रों में रानी दुर्गावती खेल परिसर की स्थापना करेंगे एवं टंट्या मामा खेल ओलंपिक आयोजित कराएंगे
0 टिप्पणियाँ